CricketFeature

2018 में एशिया कप खेलने वाले वो 10 भारतीय खिलाड़ी जो 2022 में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं

एशिया कप (Asia Cup) को एशियाई टीमों का एक प्रमुख टूर्नामेंट माना जाता है। इस बार टूर्नामेंट का 15वां संस्करण श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला जा रहा है। 27 अगस्त को शुरू हुए टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 11 सितम्बर को होगा। भारतीय टीम भी मौजूदा संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है और उन्होंने पाकिस्तान को पहले मैच में पांच विकेट से शिकस्त दी।

Advertisement

इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2018 में खेला गया था। चार बाद आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में कई टीमों के स्क्वाड पूरे बदले हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय स्क्वाड में भी पिछले संस्करण में खेलने वाले 10 खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से 2022 में एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 10 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

एशिया कप का पिछले संस्करण खेलने वाले ये 10 भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं हैं

1. शिखर धवन भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एशिया कप 2018 में प्रमुख सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। लेकिन इस बार के एशिया कप में धवन टीम का हिस्सा नहीं हैं, इतना ही नहीं वो पिछले कुछ साल से टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं।

Advertisement

2. मनीष पांडे

भारत की तरफ से आईपीएल के पहले शतकवीर मनीष पांडे 2018 में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से एशिया कप 2022 में भी उन्हें नहीं चुना गया।

3. अंबाती रायडू

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को कुछ सालों पहले तक मध्यक्रम में नंबर-4 पर खास पसंद किया जाता था। लेकिन 2019 के वनडे विश्व कप से अंबाती रायडू को अचानक ही टीम से बाहर कर दिया, जिसके बाद से वो कभी जगह नहीं बना सके।

4. जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2018 के एशिया कप टीम का हिस्सा थे और चार मैच भी खेले थे। इस बार भी बुमराह का खेलना तय दिख रहा था, लेकिन बैक इंजरी की वजह से वह बाहर हो गए।

Advertisement

5. कुलदीप यादव

भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए 2019 के विश्व कप से पहले सबकुछ अच्छा चल रहा था। वो एशिया कप 2018 में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेले। लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें अंदर-बाहर रहना पड़ा है। कुलदीप को इस साल खेले जा रहे एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है।

6. खलील अहमद भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं 

तेज गेंदबाज खलील अहमद 2018 की एशिया कप की टीम में भारत के अहम खिलाड़ी रहे थे। कुछ साल खेलने के बाद खलील अहमद टीम से दूर हो गए। वह भी इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं।

7. सिद्धार्थ कौल

भारतीय क्रिकेट टीम में कई तेज गेंदबाज आए और गए। इसमें एक नाम पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का भी रहा। सिद्धार्थ कौल को टीम इंडिया में एन्ट्री के बाद 2018 में एशिया कप में चुना गया था, लेकिन इसके बाद से वो टीम से दूर कर दिए गए।

Advertisement

8. केदार जाधव

महाराष्ट्र के छोटे कद के बल्लेबाज केदार जाधव 2019 के विश्व कप तक भारतीय टीम प्रमुख बल्लेबाज के रूप में खेले, इससे पहले वो 2018 में एशिया कप में भी टीम का हिस्सा रहे, लेकिन जाधव की 2019 के बाद छुट्टी कर दी गई और इसी वजह से वह एशिया कप में भी नहीं मौजूद हैं।

9. दीपक चाहर को मुख्य भारतीय टीम में नहीं चुना गया है 

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 2018 में एशिया कप की जंग में जगह मिली थी लेकिन 2022 के एशिया कप में दीपक चाहर को मुख्य स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। वह लम्बे समय तक चोटिल रहे और वापसी करने पर उन्हें मुख्य टीम की बजाय रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना गया है।

10. महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एशिया कप 2018 में मुख्य विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा थे। एमएस धोनी ने इसके बाद 2020 में अपने करियर को अलविदा कह दिया। इस वजह से वो एशिया कप का भी हिस्सा नहीं है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button