News

बाबर आजम ने विराट कोहली इस मामले में छोड़ा पीछे

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का सबसे अधिक दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने 1013 दिनों तक टी20 रैंकिंग के शीर्ष पर रहे थे जिसे बाबर ने पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि यह लागातार दिन नहीं है बीच-बीच में इसमें उतार चढ़ाव होती रही है।

Advertisement

कोहली हाल के दिनों में टी20 फॉर्मेट में ज्यादा दिखाई नहीं देते हैं। उन्होंने बीते दिन भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था। भारतीय टीम ने अभी आभी आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें कोहली शामिल नहीं थे क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच की टीम का हिस्सा थे और वह इंग्लैंड में ही अभ्यास मैच खेल रहे थे। तो जब वह टी20 प्रारूप खेल ही नहीं रहे हैं तो उनका टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाना मुश्किल है।

बाबर आजम ने टी20 मैचों में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज की है।  उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और टीम को जहां जरूरत परी है उन्होंने टीम के लिए रन बनाए हैं। उनके इसी निरंतरता की वजह से उन्हें शीर्ष स्थान हासिल करने में सफलता मिली है। विराट कोहली की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बारे में एक पत्रकार ने ट्वीट कर जानकारी दी।

Advertisement

यहां देखें वह ट्वीट:

https://twitter.com/ArfaSays_

इस साल के अंत में होगा कोहली का बाबर का आमना सामना

पिछले साल हुई आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान कोहली और बाबर का आमना सामना किया हुआ था। इस साल भी भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है ऐसे में एक बार फिर दोनों खिलाड़ी का आमना सामना होगा। दोनों टीमों को पहले ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से भिड़ना है उसके बाद हो सकता है कि दोनों टीमों का फाइनल में भी हो।

Advertisement

Related Articles

Back to top button