CricketFeature

विराट कोहली समेत वो 5 कप्तान जिन्होंने साल 2022 में अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी

5 captains who left the captaincy of their national team in the year 2022

किसी भी क्रिकेटर का एक ना एक दिन अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का सपना होता है। कोई भी खिलाड़ी जब अपने करियर की शुरुआत करता है, तो वो किसी ना किसी तरह से ये जरूर सोचता है कि अपने प्रदर्शन के दम पर वो राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका हासिल करें। कप्तानी के मामले में कुछ कप्तान काफी सफल होते हैं, लेकिन कुछ कप्तानों के हाथ सफलता नहीं लग पाती है। इन सबके बीच बात करें तो साल 2022 में अब तक लगभग आधे सफर में ही कई ऐसे कप्तानों ने कप्तानी छोड़ी है।

Advertisement

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल कप्तानी छोड़ दी।

इन 5 खिलाड़ियों ने 2022 में कप्तानी का किया त्याग

1. काइल कोट्जर(स्कॉटलैंड)

स्कॉटलैंड के स्टार बल्लेबाज काइल कोट्जर ने अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त छाप छोड़ी है। काइल कोट्जर ने कमाल की बल्लेबाजी के दम पर स्कॉटलैंड की कप्तानी करने का भी मौका हासिल किया। कोट्जर ने अपनी कप्तानी में पिछले साल आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता।

Advertisement

उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में भी कप्तानी की थी। लेकिन कोट्जर ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी।

2. विराट कोहली (भारत) ने 2022 की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली भारतीय टीम के लिए सालों से कप्तानी संभाल रहे थे। जहां वो 2014 से टेस्ट कप्तानी कर रहे थे, तो वहीं 2017 से सीमित ओवर की कप्तानी करते हुए काफी सफलता हासिल कर रहे थे।

विराट कोहली ने पिछले साल के अंत में पहले टी20 की कप्तानी छोड़ी। वहीँ इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान रहे हैं।

Advertisement

3. किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल से दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड सीमित ओवर की कप्तानी की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे। पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम का मिला-जुला प्रदर्शन रहा।

पोलार्ड ने कुछ साल तक कप्तानी संभालने के बाद आईपीएल के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया। इस तरह उन्होंने कप्तानी का भी त्याग किया।

4. जो रूट (इंग्लैंड) ने भी 2022 में कप्तानी छोड़ दी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज एशेज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एशेज सीरीज की हार के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हुए।

Advertisement

इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ में भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उन्होंने कुछ समय पहले ही टेस्ट कप्तानी का त्याग कर दिया। उनकी जगह बेन स्टोक्स को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

5. मोमिनुल हक (बांग्लादेश)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों से टेस्ट कप्तानी का जिम्मा मोमिनुल हक उठा रहे हैं। मोमिनुल हक ने कुछ मैचों में शानदार सफलता भी दिलायी। जिसमें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर मिली टेस्ट की ऐतिहासिक जीत भी शामिल है।

मोमिनुल हक को इसके बाद काफी ज्यादा चर्चा मिली। लेकिन हाल ही में उनकी कप्तानी में बांग्लादेश को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में हार के बाद मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

Advertisement

 

Related Articles

Back to top button