न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड की मेंस टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। ईसीबी ने इस बात को ऑफिशियल कर दिया है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए, हेड कोच मैकुलम की जगह को भरना आसान नहीं होगा।
पिछले साल कोलकाता ने उनकी कोचिंग के अंडर में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। अब जब वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बन गए है तो वो अब आईपीएल के साथ-साथ सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग नहीं दे पाएंगे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन पांच पूर्व क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2023 में ब्रेंडन मैकुलम को केकेआर के हेड कोच के रूप में बदल सकते हैं।
1. साइमन कैटिच
जब केकेआर और आईपीएल दोनों की कोचिंग की बात आती है तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बहुत परिचित है। अभी हाल ही में 2022 की मेगा नीलामी के बाद, कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेदों की वजह से ये फैसला लिया है। टीम के प्रबंधन के संबंध में अपने मतभेदों के कारण, कैटिच ने पद छोड़ने का फैसला किया था। वो आईपीएल में आरसीबी को कोचिंग दे चुके हैं। हालांकि, जब केकेआर की बात आती है, तो उन्होंने एक बार हेड कोच जैक कैलिस के डिप्टी के रूप में काम किया था। ऐसे में केकेआर के लिए कैटिच एक बार फिर बेहतरीन चॉइस बन सकते हैं।
2. ट्रेवर बेलिस
बेलिस की ही कोचिंग में कोलकाता ने 2012 और 2014 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। वर्तमान में वो केवल बीबीएल में सिडनी थंडर को कोचिंग दे रहे हैं।
इसके अलावा 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने उनकी कोचिंग के अंडर में ही जीता था। वो सनराइजर्स हैदराबाद को भी आईपीएल 2020 और 2021 में कोचिंग दे चुके हैं। ऐसे में वो ब्रेंडन मैकुलम की जगह भरने के लिए सही दावेदार है।
3. जस्टिन लैंगर
केकेआर के अगले मुख्य कोच के रूप में जस्टिन लैंगर भी एक सही विकल्प हो सकते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि लैंगर लंबे समय तक हेड कोच की तलाश में रहते हुए कोलकाता को अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
जस्टिन लैंगर कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अगर वो केकेआर के हेड कोच बनते है तो वो निश्चित ही टीम को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
4. जैक कैलिस
कैलिस कोलकाता की टीम में एक खिलाड़ी और और कोच के रूप में साथ में रहे है। कैलिस एक बार फिर से केकेआर के सेटअप में शामिल हो सकते हैं। 2014 तक, उन्होंने कोलकाता को रिप्रेजेंट किया और फिर बाद में उन्हें बैटिंग कंसल्टेंट बना दिया गया।
वहीं 2015 में ट्रेवर बेलिस की जगह उन्हें हेड कोच बना दिया गया था। जैक कैलिस की कोचिंग में फ्रेंचाइजी ने तीन बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
5. डेविड हसी
डेविड हसी केकेआर टीम के साथ आईपीएल 2020 में एक मेंटर के रूप में जुड़े हुए है। डेविड और ब्रेंडन मैकुलम दोनों ने मिलकर टीम की कमान संभाली है। इसके अलावा वो बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के हेड कोच भी हैं। 2021-22 सीजन में उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग की जगह ली थी लेकिन मेलबर्न स्टार्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी।
कोलकाता के लिए डेविड हसी को हेड कोच बनाने का मतलब अपने सपोर्ट स्टाफ में बहुत कम बदलाव करना भी है। वो हेड कोच के प्रबल दावेदार होंगे क्योंकि वो खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं।