FeatureIPL

वो 5 सलामी बल्लेबाज जो आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में रहे नाकाम

आईपीएल 2022 खत्म होने वाला है इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई को खेला जानें वाला है। इस सीजन में कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इसके पीछे का कारण सलामी बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन शुरुआत देना है। वहीं इस सीजन में कुछ ऐसे भी सलामी बल्लेबाज देखने को मिले है जो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे है।

Advertisement

1. एरोन फिंच

एरोन फिंच (Aaron Finch) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि ये सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा।

फिंच ने इस सीजन में कुल 5 मैच खेले है और 140.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 86 रन ही बना पाने में कामयाब हुए है। इस सीजन में फिंच का हाईएस्ट स्कोर 58 रन रहा जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया।

Advertisement

2. रोहित शर्मा

5 बार अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का खिताब जितवाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।

रोहित ने इस सीजन में कुल 13 मैच खेले है और 126.47 के स्ट्राइक रेट से 266 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। इस सीजन में अभी तक उनके बल्ले से ना तो शतक और ना ही अर्धशतक देखने को मिला है।

3. रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ ने (Ruturaj Gaikwad) पिछले सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी और टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। गायकवाड़ ने 2021 में 16 मैच में 635 रन बनाये थे।

Advertisement

हालांकि इस सीजन में चेन्नई ने उनसे जिस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में फेल हो गए। गायकवाड़ ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 126.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 368 रन बनाये है।

4. केन विलियमसन

इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदरबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी अपना नाम दर्ज करवाने में फेल हो गए है। वो इस सीजन में पारी की शुरुआत करने आये लेकिन रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

इसी वजह से वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने इस सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज 12 मैच खेले और 208 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement

5. अजिंक्य रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 1 करोड़ में खरीदा था। हालांकि बतौर सलामी बल्लेबाज वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इस वजह से कोलकता ने उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी कर दिया।

रहाणे ने इस सीजन में कुल 7 मैच खेले है और 103.91 के स्ट्राइक रेट से मात्र 133 रन ही बना पाने में कामयाब हो पाए है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन रहा जो चेन्नई के खिलाफ आया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button