Feature

ये है आईपीएल 2022 की अब तक की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी हैं। इस बार के सीजन में ये देखने को मिल रहा है कि जिन बड़े खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी और वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं दूसरी ओर कुछ डेब्यूटेंट युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस लीग में अपनी छाप छोड़ रहे है।

Advertisement

तो आज हम आपको आईपीएल 2022 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है। इस प्लेइंग इलेवन में कुछ नाम हैरान कर देने वाले है।

ओपनर्स: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़

मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 15.25 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने पहले दो मैचों में अर्धशतक भी लगाये थे। हालांकि उसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली गयी। वो इस समय रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 108.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से 199 रन बनाये है।

Advertisement

पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस सीजन में खामोश रहा है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 120.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से 108 रन बनाये है। इस दौरान वो 1 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

मिडिल आर्डर: विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। हालांकि इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। वो लगातार पिछले 2 मैचों से शून्य के स्कोर पर आउट हुए है। कोहली ने इस सीजन में 8 मैच खेले है और 122.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 119 रन बनाये है।

पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 6.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। पंजाब ने उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले है और 105.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 41 रन ही बना पाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया था क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। हालांकि वो आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। शाहरुख खान ने आईपीएल में 7 मैच खेले है और 100.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से 98 रन ही बना पाए है।

ऑलराउंडर: मोईन अली, कायरन पोलार्ड

चेनई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 8 करोड़ में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था। पिछले सीजन में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोईन अली इस सीजन में फ्लॉप रहे है। उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले है और 124.29 के स्ट्राइक रेट की मदद से 87 रन बनाये है। वहीं इस सीजन में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाबी हासिल नहीं की है।

मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले है और 127.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 115 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट लिए है।

Advertisement

गेंदबाज: पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, क्रिस जॉर्डन, कगिसो रबाडा

कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस सीजन में जमकर रन लुटाये है। वो फ्रेंचाइजी के लिए इतना खराब प्रदर्शन करेंगे इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले है और 12.00 के खराब इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट ही ले पाए है।

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 8 करोड़ में रिटेन कर लिया था। हालांकि यह स्पिनर इस बार अपनी स्पिन का जादु नहीं बिखेर पाया है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 8.82 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 4 विकेट लेने में ही सफल रहे है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिस जॉर्डन को 3.60 करोड़ की रकम में खरीदा था। हालांकि वो इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने में नाकाम साबित हुए है। इस सीजन में उन्होंने चेन्नई की तरफ से 4 मैच खेले है और 10.52 के खराब इकॉनमी रेट के साथ मात्र 2 विकेट ही लिए है।

Advertisement

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 9.25 करोड़ की भारी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। साउथ अफ्रीकी इस तेज गेंदबाज से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद पंजाब ने की थी उस तरह का प्रदर्शन करने में वो फ्लॉप साबित हुए है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 8.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 7 विकेट लिए है।

Related Articles

Back to top button