CricketNews

रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप में मैच हारा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में सुपर फोर का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप स्टेज में 5 विकेट से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत को अगर एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें हर हाल में श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराना होगा।

Advertisement

इस हार के साथ भारत रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की कप्तानी में एक मैच हार गया। रोहित ने इससे पहले 7 मैचों में लगातार जीत का स्वाद चखा था। उन्होंने इस मामलें में एमएस धोनी (MS Dhoni) और मोइन खान को पछाड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान एशिया कप इतिहास में लगातार छह जीत हासिल की है।

ग्रुप फोर में भारत को मिली हार

ग्रुप फोर में हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 60 रन विराट कोहली ने बनाये। इसके लिए उन्होंने 44 गेंद खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 28-28 रन बनाये।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने यह मैच 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 20 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से बहुमूल्य 42 रन की पारी खेली।

विराट ने किया अर्शदीप सिंह का बचाव

रवि बिश्नोई के अलावा अन्य कोई भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया। पाक खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे। वहीं अर्शदीप ने 19वें ओवर में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया। अगर वो कैच पकड़ लिया जाता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। इस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। ऐसे में विराट कोहली ने इस युवा गेंदबाज का बचाव किया है।

विराट कोहली ने कहा “दबाव में ऐसा किसी के साथ भी देखने को मिल सकता हैं। बड़ा मैच है, हालात भी काफी मुश्किल थे। मुझे याद है कि जब मैं चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब मैं खराब शॉट खेलकर आउट हो गया था। दबाव में किसी से भी गलती हो सकती हैं। बुरा लगना स्वाभाविक है। टीम का माहौल अभी बहुत अच्छा है, इसका श्रेय मैनेजमेंट और कप्तान को जाता हैं। इसलिए अपनी गलती स्वीकार करना जरुरी है, उस पर ध्यान दे और एक बार फिर उस दबाव की स्थिति में आने के लिए तैयार रहे।”

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button