चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में काफी खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि चेन्नई वापसी के लिए जानी जाती है। वो आईपीएल 2023 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे फिर भी टीम को बेहतर बनाने के लिए टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को साइन करना होगा।
आईपीएल ट्रेडिंग विंडो जल्द ही होगी और कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम निशाना बना सकती हैं। इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें सीएसके आईपीएल 2023 ट्रेडिंग विंडो में अगले आईपीएल सीजन के लिए निशाना बना सकती हैं।
1) कार्तिक त्यागी
युवा खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक की पसंद वाली टीम में है। इसलिए, आईपीएल 2022 में कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) 2 ही मैच खेल पाए थे। अगले सीजन के लिए भी ऐसा ही होने की संभावना है। इस लिहाज से सीएसके इस युवा तेज गेंदबाज को निशाना बना सकती हैं। फ्रेंचाइजी में दीपक चाहर और मुकेश चौधरी भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
ये दोनों क्रिकेटर पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, सीएसके को एक ऑल-फेज भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है। यहां वे कार्तिक त्यागी को निशाना बना सकते हैं, जो पहले ही डेथ ओवरों में अपनी साख साबित कर चुके हैं। कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 9.47 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट हासिल किये है।
IPL 2023 Auction and Trade update (Reported by Cricbuzz):
– IPL 2023 to start in March ending.
– Auction set to be held in mid December.
– CSK denied DC for the trade of Jadeja.
– Gujarat Titans denied trades of Sai Kishore and Tewatia.
– Purse increased to 95cr.Advertisement— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 23, 2022
2) रस्सी वैन डर डूसेन
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डर डूसन (Rassie van der Dussen) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके आईपीएल 2023 ट्रेडिंग विंडो में निशाना बना सकता हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो शानदार खिलाड़ी है लेकिन वो स्पिन खेलने में थोड़ा कमजोर है। सीएसके चेपॉक में स्पिन सहायक परिस्थितियों में खेलेगा लेकिन वे अफिर भी रस्सी जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते है।
मिडिल आर्डर को मजबूती देते देने के लिए सीएसके को राजस्थान खिलाड़ी की जरुरत होगी क्योंकि रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी आईपीएल 2022 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसलिए, सीएसके डूसेन को निशाना बना सकता हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डूसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 3 मैच खेले है और 22 रन बनाये है।
3) केएस भरत
इस लिस्ट में केएस भरत (KS Bharat) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। सीएसके को एमएस धोनी से आगे के लिए योजना बनानी होगी। केएस भरत को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं और चेन्नई जाने से उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। रॉबिन उथप्पा के संन्यास लेने और अंबाती रायुडू के कंसिस्टेंसी से प्रदर्शन ना कर पाने के कारण, सीएसके भारत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज को ट्रेडिंग विंडो के जरिये निशाना बना सकती हैं।
वह स्पिन भी बहुत अच्छा खेलते है, सीएसके को अपनी बड़ी हिटिंग के साथ भरत की सीमाओं के साथ धैर्य रखना पड़ सकता है। अगर वे उसके साथ टिके रहते हैं, तो उनके पास नंबर 4 या उससे ऊपर का एक अच्छा भारतीय बल्लेबाज हो सकता हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 122.09 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।