CricketNews

सूर्यकुमार यादव के रोहित शर्मा के पुल शॉट चुराना वाले बयान को लेकर ट्विटर पर फैंस ने कहा, “यह अविश्वसनीय है”

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) इस समय शानदार लय में दिखाई दे रहे है। वो टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा आक्रामक रहे है। उन्होंने हाल में एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisement

सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पुल शॉट को एक ऐसे शॉट के रूप में चुना जिसे वह किसी भी बल्लेबाज से चुरा सकते थे। उन्होंने आसानी से पुल हिट करने की भारतीय कप्तान की क्षमता की सराहना की। उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही है।

सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियां बटोरीं, उनसे पूछा गया कि अगर वह किसी भी बल्लेबाज से एक शॉट चुरा सकते हैं, तो क्या होगा। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा का पुल शॉट।’

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने टॉप आर्डर में खेलते हुए जमकर रन बनाये है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को महान ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है, वहीं उनका पुल शॉट उनके करियर का मुख्य आकर्षण रहा है। सीनियर भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस शॉट में महारत हासिल की है। यही वह शॉट है जिसने उन्हें काफी सफलता दिलाई है और वह इस स्ट्रोक को खेलना बहुत पसंद करते हैं।

सूर्या के बयान पर आ रही जमकर प्रतिक्रियाएं

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के पुल शॉट को एक शॉट के रूप में चुना, जिसे वह किसी भी बल्लेबाज से चुरा सकते थे वाले बयान पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

वहीं सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 42 मैच खेले है और 180.98 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1408 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने 14 वनडे मैच खेले है और 31.27 के औसत से 344 रन बनाये है। वनडे में सूर्या के नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।

Related Articles

Back to top button