
इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने आज ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपने बचपन के हीरो माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नही, वह इंग्लैंड की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले नम्बर वन प्लेयर भी बन गए हैं।
गौरतलब है कि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने साल 2002 में एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 1481 रन बनाए थे। इस दौरान वॉन ने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में छह शतक और दो अर्धशतक लगाए थे।
उल्लेखनीय है कि, साल 2016 में जो रूट 1477 रन बनाकर माइकल वॉन के इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन तोड़ नही सके थे। हालांकि, रूट ब्रिस्बेन टेस्ट में जैसे ही 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे उन्होंने उन्होंने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वर्तमान में चल रहे कैलेंडर ईयर में रूट के नाम अब तक 1541 टेस्ट रन हैं और उनके पास इस वर्ष अब भी कुछ टेस्ट हैं। साथ ही गाबा (ब्रिस्बेन) में वह 86 रनों की पारी खेलते हुए अब भी नाबाद हैं।
ऐसा लगता है कि गाबा की सतह खेल के पहले दिन की तुलना में बल्लेबाजी के लिए कहीं बेहतर हुई है। पहला सत्र कल रूट और इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण होगा, लेकिन अगर रूट अपने नाबाद अर्धशतक को एक बड़े शतक या दोहरे शतक में बदलने में सफल हो जाता है, तो वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे।
वास्तव में, टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेण्डर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम है। उन्होंने, साल 2006 में टेस्ट मैच क्रिकेट में रनों का एक ऐसा पहाड़ खड़ा किया था, जिस तक डेढ़ दशक बाद भी कोई नही पहुंच सका है। मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में केवल 11 टेस्ट मैच खेलकर 1788 रन बनाए थे।
जो रूट कल रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर से निकल सकते हैं आगे
जो रूट फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड से 247 रन पीछे हैं। चूंकि, इस वर्ष एशेज सीरीज के 5 में से तीन टेस्ट पूरे हो जाएंगे। यानि कि, एक नाबाद पारी के बाद जो रूट के पास चार और पारियां होंगी। जिनमें वह विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
हालांकि, यदि वह विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नही पाते हैं फिर भी उनके पास टेस्ट क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका है। साल 2005 में 1544 टेस्ट रन बनाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने से रूट मात्र 4 रन दूर हैं। इसके बाद रूट के लिए अगले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर होंगे, जिन्होंने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे।