Feature

वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में 5 बदकिस्मत कप्तानों के बारे में जानिये

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे कप्तान देखने को मिले है जिन्होंने अपने कार्यकाल में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनायाक्योंकि 2003 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, भारत के एमएस धोनी और पाकिस्तान के इमरान खान का नाम शामिल है।

Advertisement

वहीं कुछ ऐसे भी शानदार कप्तान देखने को मिले है जिन्होंने लंबे समय तक कप्तानी की है लेकिन टीम को कभी आईसीसी का खिताब नहीं जितवा पाए। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 बदकिस्मत कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है।

1. इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था और टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गयी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम से कप्तानी छीन ली और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गयी थी।

Advertisement

2. केन विलियमसन

2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन (Kane Williamson) कर रहे थे। वो टीम को फाइनल तक लेकर गए थे जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हुआ। इस मैच में सुपर ओवर हुआ था जोकि टाई हो गया था। इसके बाद मैच में बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता करार दे दिया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रलिया ने हरा दिया। ऐसे में वो बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए।

3. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2007 में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रलिया की टीम ने उन्हें हार का स्वाद चखाते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था। इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को कप्तान बना दिया था।

4. ब्रेंडन मैकुलम

इस लिस्ट में एक और कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल सफर तय किया था जहां माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रलियाई टीम ने 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। मैकुलम की कप्तानी में कीवी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ट्रॉफी उठाने से चूक गए।

Advertisement

5. सौरव गांगुली

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती हैं। हालांकि वो भी बदकिस्मत रहे है क्योंकि 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी कप्तानी में टीम को हार झेलनी पड़ी। सौरव गांगुली कभी अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी का खिताब नहीं जितवा पाए।

Related Articles

Back to top button