आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 13 रन से हरा दिया था। इस मैच के दौरान बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली को रनआउट करने की कोशिश में चोटिल कर दिया। हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी।
यह इंसिडेंट बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। बाएं हाथ के मुकेश चौधरी की गेंद पर विराट ने स्ट्रेट ड्राइव खेली लेकिन गेंद सीधे मुकेश के हाथों में चली गयी। हालांकि उस वक्त विराट क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे। मुकेश ने तुरंत गेंद लपककर रनआउट करने के लिए विराट के एंड पर थ्रो मारी।
क्रीज में वापस लौटने का प्रयास कर रहे विराट आउट होने से तो बच गए लेकिन गेंद उनकी जांघ पर जाकर लग गयी। मुकेश ने इस घटना के बाद तुरंत माफी मांगी। विराट ने भी युवा गेंदबाज को देखकर हंसते हुए अपना रिएक्शन जाहिर कर दिया।
Mukesh Choudhary hits Virat Kohli! pic.twitter.com/3eUdUdaec0
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 4, 2022
विराट कोहली ने खेली धीमी पारी
इस मैच में विराट कोहली ने 33 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन धीमी पारी खेली। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन महिपाल लोमरोर के बल्ले से निकले। उन्होंने 27 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट महेश तीक्ष्णा ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाने में कामयाब हो सकी। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने भी 27 गेंद में 34 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए।