CricketNews

पाकिस्तान ने 15 साल के प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के लिए टीम में दी जगह

अंडर 19 प्लेयर हैं मोहम्मद जीशान

बीते कुछ वर्षों से कोई भी टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से बच रही है। हमने ऐसा कई बार देखा है जब टीमें पाकिस्तान के साथ दौरा फिक्स तो करतीं हैं लेकिन फिर वह रद्द हो जाता है। सबसे ताजा उदाहरण न्यूजीलैंड और का ही है। एक ओर जहाँ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद मैच से ऐन पहले दौरा रद्द कर दिया था। वहीं इंग्लैंड ने भी सीरीज फिक्स होने के बाद रद्द कर दी थी।

Advertisement

हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल के बड़े अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। इस दौरे में दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैचों की सीरीज होगी।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों द्वारा अपनी-अपनी टीम का ऐलान किया जा चुका है। जहां एक ओर एशेज सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद होंगे। वहीं पाकिस्तान भी घरेलू सरजमीं पर जीत का प्रयास करेगी।

Advertisement

यही कारण है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के स्क्वाड में एक नए प्लेयर को शामिल किया है। दरअसल, पाकिस्तान ने 15 साल के अंडर-19 प्लेयर को राष्ट्रीय टीम में जगह दी है, जिसका नाम है मोहम्मद जीशान।

पाकिस्तान में हमेशा ही तेज गेंदबाज आते रहे हैं सामने

इस युवा प्लेयर को टीम में शामिल करने के पीछे सबसे सबसे बड़ा कारण है मोहम्मद जीशान की लंबाई, वास्तव में यह प्लेयर 6 फ़ीट 8 इंच लंबा है। और, 140 किमी/ घण्टे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता भी रखता है। पाकिस्तान में हमेशा से ही बेहतरीन तेज गेंदबाज सामने आते रहे हैं। लेकिन, 6 फ़ीट 8 इंच लंबे इस प्लेयर की हाइट और स्पीड का जिस वक्त मेल होगा। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए समस्या का सबब बन सकता है।

गौरतलब है कि, 15 वर्षीय मोहम्मद जीशान को रिज़र्व प्लेयर कामरान गुलाम की जगह टीम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि, जीशान ट्रेनिंग कैंप में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं। और उन पर पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक नजर रख रहे हैं।

Advertisement

ऐसे में माना जा रहा है कि, यदि जीशान कि गेंदबाजी में पैनापन नजर आया तो वह 4 मार्च से रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button