CricketNews

चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी करते हुए वीडियो हुआ वायरल

  • भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हाल मे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी क्रम की रीढ की हड्डी मानी जीती है। पुजारा जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं विपक्षी टीम के गेंदबाज उन्हें आउट करने का हर संभव प्रयास करते हैं। हाल में पुजारा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल चेतेश्वर पुजारा को उनके दमदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। बता दें पुजारा भारतीय टीम के लिए भी एक ओवर गेंदबाजी करा चुके हैं। अभी फिलहाल पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने मैच के दौरान लेग स्पिन कराते देखा गया।

Advertisement

पुजारा ने गेंदबाजी में आजमाया अपना हाथ

इंग्लैंड की काउटी टीम ससेक्स की ओर से खेलते हुए पुजारा ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ गेंदबाजी की। चेतेश्वर पुजारा ने अपने पहले ओवर में 8 रन खर्च किए,  लेकिन इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मैच के दौरान पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी। जिसके कराण वह भी गेंदबाजी के दौरान वह भी कोई बल्लेबाज आउट नहीं कर पाए।

हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट मैच में 139 गेदों का सामना करते हुए अर्धशतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया था। और वह ऐसा करने वाले दूसरे सलामी भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। पुजारा एजबेस्टन के मैदान में 36 साल बाद अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने । वहीं इससे पहले साल 1986 में सुनील गावस्कर ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए एजबेस्टन के मैदान पर अर्धशतक लगाया था। मालूम हो की भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। और दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button