सूर्यकुमार यादव ने कल रात भारत और हांग कांग के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए. सूर्यकुमार ने कल अपने 25वें टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने मात्र 30 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5 मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया था. अगर हम सबसे कम टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 5 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची देखें, तो उस सूची में सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह के अलावा तीन अन्य नाम विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हैं.
जहां विराट ने 32 टी 20 मैचों में 5 मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था, वहीं चहल को टी 20 क्रिकेट में 5 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के लिए 60 मैचों का इंतजार करना पड़ा था. जबकि रोहित शर्मा अपने 70वें टी 20 मैच में अपना पांचवां मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत सके थे.
For India in 2022 T20Is
Most runs – Suryakumar
Highest Score – Suryakumar
Most 4s – Suryakumar
Most 6s – Suryakumar
Most M.O.M – Suryakumar— Broken Cricket (@BrokenCricket) September 1, 2022
Advertisement
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के पास होते हैं मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के ज्यादा मौके
जहां तक मैन ऑफ द मैच खिताब की बात है, यह एक ऐसा खिताब है जो हर खिलाड़ी के हुनर और प्रदर्शन को सटीक रूप से नहीं दर्शाता. कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और कम गेंदें खेलने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के ज्यादा मौके नहीं मिलते.
पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी, जो टॉप 4 में बल्लेबाजी करते हैं, उनके प्रदर्शन का पैमाना मैन ऑफ द मैच का खिताब तय करता है, क्योंकि ऐसे बल्लेबाजों के पास मैच का रुख बदल देने के लिए पर्याप्त समय मौजूद होता है.