Cricket

बिग बैश लीग के कोचों ने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल को नहीं मिला स्थान

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल

बिग बैश लीग आईपीएल की ही तरह आयोजित होने वाला एक टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाता है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी टीम के प्लेयर्स हिस्सा लेते है ।

Advertisement

मौजूदा बिग बैश लीग में आठ टीमों के कोचों ने टूर्नामेंट की बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम को चुनते हुए कोचों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखा है। इसके बावजूद ग्लेन मैक्सवेल जैसे कुछ लोकप्रिय नाम इस टीम से गायब हैं।

आज के इस लेख में, हम टूर्नामेंट के कोचों द्वारा बनाई प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालते हैं।

Advertisement

कोचों ने चुनी इस साल की बीबीएल टूर्नामेंट की टीम

कोचों द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट और जोश फिलिप हैं। बेन मैकडरमोट ने अब तक इस सीजन में सबसे अधिक रन (577) बनाए हैं। इसलिए उनका नाम आना स्वाभाविक है।

होबार्ट हरिकेंस के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक खेले गए कुल 13 मैचों में दो शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं। बेन मैकडरमोट ने लगातार दो मुकाबलो में शतक लगाए हैं। खासबात यह है कि, उन्होंने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

बेन मैकडरमोट की इस तरह की बल्लेबाजी को देखकर ऐसी खबरें उठ रही है कि, बहुत सी आईपीएल फ्रैंचाइजी उनमें रुचि रखती हुई दिखाई देंगी। जोश फिलिप ने भी अपना फॉर्म जारी रखा है, फिलिप इस प्लेइंग लेवन में विकेटकीपर का रोल भी अदा करेंगे।

Advertisement

बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स और पीटर सिडल को सभी आठों कोचों का वोट मिला। इस टीम के अन्य प्रमुख सदस्य मिच मार्श , मोइसेस हेनरिक्स और राशिद खान हैं। मार्श ने बीबीएल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

बेहतरीन टीम का जिक्र हो और राशिद खान का नाम न आये, ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। राशिद खान ने अपने विकेट लेने कि कला के साथ शानदार छाप छोड़ी है। राशिद ने इस बीबीएल सीजन के दौरान एक ही मुकाबले में छह विकेट निकाले थे। साथ ही वह टूर्नामेंट में अब तक 20 विकेट हासिल कर चुके हैं।

सीन एबॉट और जेसन सांघा इस बीबीएल प्लाइंग इलेवन में एक्स-फैक्टर प्लेयर हैं। दोनों को कोचों द्वारा क्रमश: चार और तीन वोट मिले। हालांकि सीन एबॉट और जेसन सांघा को एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर रख गया है, पर उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी जगह इस टीम में सुनिश्चित की है।

Advertisement

कोच द्वारा जारी की गई बीबीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जो क्लार्क, मिच मार्श, मैट शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डेनियल सैम्स, राशिद खान, हेडन केर, एंड्रयू टाय और पीटर सिडल।

एक्स-फैक्टर प्लेयर्स

सीन एबॉट और जेसन सांघा

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल को नही मिला इस टीम में मौक़ा

ग्लेन मैक्सवेल को इस टूर्नामेंट की टीम में मौका न मिलना किसी सरप्राइज से कम नही था। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 2 शतक लगाए हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नम्बर 3 पर हैं। इसके बावजूद प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टीम में जगह बनाने में विफल रहे। हालांकि, इस सीजन को उनकी 154* की शानदार और धमाकेदार पारी के लिए याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button