FeatureIPL

आईपीएल इतिहास के वो 5 मौके जब लीजेंड्स को आया गुस्सा

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। अब, इसे यह क्यों कहा जाता है इस पर यदि बात की जाए तो इतिहास के पन्नों को पलटना होगा। लेकिन, कम शब्दों में कहें तो इसे जेंटलमैन गेम इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब इस गेम की शुरुआत हुई थी तब इसे जेंटलमैन लोगों द्वारा यानी पढ़े लिखे समृद्ध लोगों द्वारा खेला जाता था। हालांकि, धीरे-धीरे इसकी व्यापकता बढ़ती चली गई और अब इसे हर कोई खेलता है। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बाद यह प्रतिस्पर्धा के रूप में बढ़ता चला गया जिसका एक बीज था आईपीएल जो अब वटवृक्ष बन चुका है।

Advertisement

वास्तव में, क्रिकेट को दुनिया भर में अधिक से अधिक लोकप्रिय करने का कार्य लीग क्रिकेट ने ही किया है जिसकी शुरुआत साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में हुई थी। बहरहाल, इन तमाम बातों के बीच आज की चर्चा का विषय आईपीएल तो है लेकिन, उसका रोमांच नहीं बल्कि रोमांच का चरम और उस पर लीजेंड्स द्वारा दिखाया गुस्सा।

आईपीएल इतिहास में ऐसे कई इंसिडेंट हुए हैं जब दिग्गज अपने गुस्से में काबू नहीं कर पाए क्रोधित होते हुए दिखाई दिए। आज के इस लेख में ऐसी ही कुछ घटनाओं पर एक नजर::

Advertisement

1.) शेन वार्न:

आईपीएल इतिहास में लीजेंड्स के गुस्से पर जब नजर डालते हैं तो सबसे पहला नाम शेन वार्न का आता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर रहे शेन वार्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सीजन में खिताब जिताया था। लेकिन, आईपीएल 2008 में ही वह सौरव गांगुली से भिड़ पड़े थे जो आईपीएल में लीजेंड्स के गुस्से के रूप में टॉप पर है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली का कैच डीप मिडविकेट पर खड़े ग्रीम स्मिथ ने लपक लिया था। लेकिन, गांगुली को लगा कि कैच ठीक ढंग से नहीं पकड़ा गया और वह अपनी जगह पर खड़े रहे।

इसके बाद, अंपायर्स ने थर्ड अंपायर की ओर जाने का फैसला किया। जिससे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न नाराज हो गए और जब थर्ड अंपायर असद रउफ ने गांगुली को नॉट आउट करार दिया, तो वार्न आपा खो बैठे और अंपायर्स और गांगुली से जमकर बहस की थी। शेन वार्न के इस खराब व्यवहार के कारण आईपीएल मैच रेफरी फारुख इंजीनियर ने वार्न और गांगुली दोनों पर उनकी मैच फीस का 10%जुर्माना लगाया था।

Advertisement

2.) राहुल द्रविड़:

वाल ऑफ क्रिकेट यानी राहुल द्रविड़ को आमतौर पर गुस्सा होते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन, आईपीएल है जो न करवाए। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें सीजन यानी आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक नेल बाइटिंग मुकाबला चल रहा था। जहाँ, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिया गया 190 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट 14.3 ओवर्स में तय करना था।

हालांकि, मुंबई इंडियंस द्वारा इस स्थिति पर स्कोर टाई की पोजिशन में था। और अगली ही गेंद पर आदित्य तारे ने चौका जड़ते हुए मुंबई को रन रेट के हिसाब से प्लेऑफ में पहुंचा दिया था। जिससे राहुल द्रविड़ बौखला गए थे और उन्होंने अपनी टीम जमीन पर फेंक दी थी।

3.) महेंद्र सिंह धोनी:

क्या आपको याद है आपने आखिरी बार धोनी को गुस्से में कब देखा था। अरे, क्या हुआ आपको भी वही मैच याद आ रहा है जिसकी हम बात करने जा रहे हैं। जी हां, कैप्टन कूल के।नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को बहुत कम ही गुस्सा होते हुए देखा गया है। लेकिन, आईपीएल 2019 में धोनी का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया था कि वह डग आउट से मैदान के बीच जाकर अंपायर से बहस करने लग गए थे।

Advertisement

दरअसल, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे जबकि स्ट्राइक पर मिचेल सेंटनर और नॉन स्ट्राइक एंड पर रवींद्र जडेजा था। बेन स्टोक्स ने एक ‘हाई-वेस्ट-फुल टॉस’ फेंकी थी, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था। लेकिन, अगले ही पल लेग अंपायर्स ने इसे लीगल डेलिवरी बता दिया जिसके बाद मैच विवादित स्थिति में बदल गया था। और महेंद्र सिंह धोनी बीच मैदान में अंपायर्स से बहस करते नजर आए थे।

4.) गौतम गंभीर-विराट कोहली

आईपीएल इतिहास में जब भी विवादों की बात की जाए भारतीय क्रिकेट को दो दिग्गज गौतम गंभीर और विराट कोहली की बात जरूर की जाएगी। दरअसल, आईपीएल 2013 में विराट कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स मैच जीतने के लिए जद्दोजहद कर रही थी।

इस दौरान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए थे। लेकिन, फिर वह एक छक्का जड़ने की कोशिश में आउट हो गए थे। विराट कोहली का विकेट केकेआर के लिए एक बड़ा विकेट था इसलिए, प्लेयर्स जश्न मना रहे थे। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली पवेलियन लौटते हुए केकेआर के फील्डर्स को कुछ गलत कह दिया था जिसके बाद गौतम गंभीर उनसे भिड़ गए थे। हालांकि, फिर अंपायर तथा अन्य प्लेयर्स ने बीच बचाव करते हुए विवाद को बढ़ने से रोक दिया था।

Advertisement

5.) मुथैया मुरलीधरन:

विश्व क्रिकेट के एक और लीजडें मुथैया मुरलीधरन को बहुत कम गुस्से में देखा गया है। हालांकि, कल रात गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में बेहद गुस्से में नजर आए। यही नहीं, वह डग आउट में अपनी कुर्सी छोड़कर चिल्लाते हुए नजर आए।

दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए आख़िरी दो ओवर्स में 35 रनों की आवश्यकता थी। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि, फिर आखिरी दो ओवर्स में हुई खराब गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया जिसके बाद मुरलीधरन गुस्से में चिल्लाते हुए नजर आए।

Advertisement

Related Articles

Back to top button