CricketFeature

ये चार टीम हो सकती है आईसीसी टी20 विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट इस प्रतियोगिता का 8वां संस्करण होगा। इसका पहला संस्करण साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था।

Advertisement

आपको बता दें आईसीसी टी20 विश्व कप इस का साल का क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट होगा। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। टी20 विश्व कप शुरू होने में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है ऐसे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कौन सी चार टीम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्षमता रखता है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है। किसी भी टूर्नामेंट में घरेलू टीम के पास हमेशा ही जीतने का मौका होता है क्योंकि वह बाकी टीमों के मुकाबले अपने घरेलू मैदानों की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल छठे स्थान पर काबिज है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2022 में कुल नो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें छह मुकबालो में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम को ग्रुप 1 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम के साथ रखा गया है।

Advertisement

भारत

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनो से रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार फॉर्म में है। हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उनके ही घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज में 2-1 से हाराय था। इसके अलावा भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है और जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में है उस हिसाब से उनका ट्रॉफी जीतना लगभग तय माना जा रहा है। भारत ने इस साल कुल 16 टी20 मुकबाले खेले हैं जिसमें उन्हें 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। भारत को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। रोमांच की बात यह है कि भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा।

इंग्लैंड

जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम शानदार दिख रही है। हालांकि, उन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्षमता रखती है। इंग्लैंड की टीम फिलाहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में कुल आठ मैच खेल हैं जिसमें उन्हें सिर्फ तीन मैच में जीत मिली है। याद दिला दें कि इंग्लैंड की टीम भी एक बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम को साल 2007 में भारत से टी20 विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 में श्रीलंका की टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। और इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button