FeatureIPL

आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे इन 5 प्लेयर्स को 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं ये टीमें

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक थी। 8 पुरानी टीमों के अलावा 2 नई टीमों, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स, ने भी इसमें हिस्सा लिया था। सभी टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को छोड़ कर सभी को नीलामी के लिए रिलीज़ करना था और उनकी फिर से बोली लगनी थी।

Advertisement

जहाँ कई नए-पुराने खिलाड़ियों ने यहाँ बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स अपने नाम किए, वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन पर खरीदारों ने पैसा लगाना ठीक नहीं समझा। एक और साल बीतने के बाद उन खिलाड़ियों की मजबूती और कमी को और अच्छे से परख लेने के बाद हर टीम के लिए एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसको वे अपने दल में शामिल करना चाहेंगे। यहाँ हम आपको ऐसे ही टीमों और खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:-

1.) मुंबई इंडियंस – एडम ज़म्पा

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी; दोनों ही जगह पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। गेंदबाजी में भी विशेष रूप से स्पिन विभाग टीम की कमजोरी के रूप में निकल कर सामने आया। ऐसे में मुम्बई इंडियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। एडम ज़ाम्पा को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हुई नीलामी में खरीदार नहीं मिला था और इस बार उनकी किस्मत पलट सकती है।

Advertisement

2.) पंजाब किंग्स – कैमरन ग्रीन

पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में दिखाया है कि टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर वे एक बड़ी क़ीमत ख़र्च करने को भी तैयार हैं। विशेष रूप से यदि किसी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया हो तो। ऐसे में ऑल राउंड क्षमताओं वाले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर पंजाब किंग्स की टीम विचार कर सकती है। ग्रीन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी ख़त्म हुई सीरीज़ में दिखाया कि वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं और 140 किमी प्रति घंटा तक की गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन पर टीमों की नज़र पड़ना स्वाभाविक है।

3.) गुजरात टाइटंस – राइली रूसो

गुजरात टाइटंस आईपीएल के 2022 संस्करण में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई और पहली बार में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने ख़िताब अपने नाम कर लिया। कुछ खबरों के मुताबिक गुजरात की टीम मैथ्यू वेड को रिटेन करने के मूड में नहीं है। ऐसे में वे हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 शतक मारने वाले राइली रूसो पर विचार कर सकती है।

4.) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – रीस टॉपली

बल्लेबाजी के विभाग में बैंगलोर की टीम हमेशा मजबूत रही है। लेकिन तेज गेंदबाजी इस टीम के लिए एक समस्या रहती है। पिछले कई सीज़न में कई बार देखा गया है कि 200 से ऊपर का टारगेट देकर भी बैंगलोर हार गयी हो। ऐसे में इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज रीस टॉपली को खरीदने पर बैंगलोर के टीम प्रबंधन को सोचना चाहिए।

Advertisement

5.) चेन्नई सुपर किंग्स – दासुन शनाका

चेन्नई की टीम ने भी पिछले संस्करण में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। कप्तान किसे बनाया जाए, यह सवाल भी उनके साथ है। ऐसे में दासुन शनाका को खरीदने पर चेन्नई की टीम विचार कर सकती है। वर्तमान में श्री लंका के सीमित ओवरों के कप्तान दासुन शनाका की कप्तानी में अभी हाल ही में हुए एशिया कप में श्री लंका विजेता बन कर निकली है।

Related Articles

Back to top button