वीरेंद्र सहवाग ने बताए 5 खिलाड़ियों के नाम, जिन्हें अगले टी-20 विश्वकप के लिए किया जा सकता है तैयार
टीम इंडिया ने इस विश्वकप में उम्मीद के उलट प्रदर्शन किया है। इसलिए पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चाहते हैं कि भारतीय चयनकर्ता घरेलू सत्र में कुछ होनहार युवाओं को आजमाएं।
आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 से भारतीय क्रिकेट टीम बाहर हो चुकी है। इस विश्वकप के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार खेलनी पड़ी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ध्वस्त हो चुकीं थीं।
चूंकि, टीम इंडिया ने इस विश्वकप में उम्मीद के उलट प्रदर्शन किया है। इसलिए पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चाहते हैं कि भारतीय चयनकर्ता घरेलू सत्र में कुछ होनहार युवाओं को आजमाएं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 विश्वकप के लिए तैयार करें।
दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने विशेष रूप से ऐसे 5 खिलाड़ियों को अगले टी-20 विश्वकप के लिए तैयार करने पर विचार करने के लिए कहा है जिनका प्रदर्शन वास्तव में प्रभावकारी रहा है। सहवाग ने इन 5 प्लेयर्स में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को शामिल किया है।
वास्तव में, वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, वह चाहते हैं कि, भारतीय टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक दिया जाए, जिसके वे भी हकदार हैं। क्योंकि, कई प्लेयर पिछले कुछ समय से विदेशों में खेल रहे हैं। इतना ही नही, इस बीच चयनकर्ताओं के पास भी यह देखने का मौका होगा कि युवा प्लेयर अपने प्रदर्शन से किस हद तक प्रभावित कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव युवा खिलाड़ी नहीं, लेकिन नही मिले नियमित मौके:
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल अपने करियर के इस पड़ाव पर वास्तव में युवा खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दृष्टिकोण से सूर्यकुमार को ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला है। उन्होंने टी-20 विश्वकप 2021 में आने से पहले भारत के लिए कुछ ही मैच खेले हैं। जाहिर है कि, सूर्यकुमार के पास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पर्याप्त अनुभव नही है। क्योंकि आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय मैचों दोनों में ही अलग तरह का क्राउड और प्रेशर होता है।
इस टी-20 विश्वकप में स्टैंड बाय के रूप में चुने गए श्रेयस अय्यर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। श्रेयस भारत के लिए ओपनिंग करने के अलावा नम्बर 4 पर भी खेल चुके हैं। लेकिन, भारतीय टी-20 प्लेइंग इलेवन में वह अपना नियमित स्थान नही बना पाए हैं। यदि श्रेयस को एक निर्धारित समय के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए तो वह निश्चित ही बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आ सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा है कि, उनका का मानना है अगले टी-20 विश्वकप से पहले रुतुराज गायकवाड़ भी फ्रेम में होंगे। क्योंकि, उन्होंने न केवल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, आईपीएल समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया शो विरुगिरी में कहा है कि, “ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शायद अगले विश्वकप में रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है और अवसर दिए जा सकते हैं क्योंकि ये सभी भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं।”
Very interesting details you have remarked, thank you for posting.Raise your business