पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर, जो ट्विटर पर अपने कोडेड ट्वीट्स और एनोलोजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर रोचक ट्वीट किया है, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तुलना स्कूल के एक ऐसे स्टूडेंट से की है जो हमेशा बोलता है उसने पढ़ाई नहीं की, पर परीक्षा में टॉप कर जाता है.
कुछ हफ्ते पहले जब टी 20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हुई थी तो ज्यादातर एक्सपर्ट्स का ये मानना था कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं होगी और ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफइनल में पहुंचेगी, पर उम्मीदों के विपरीत न्यूजीलैंड की टीम ना सिर्फ सेमीफइनल में पहुंची, उन्होंने सेमीफइनल में खिताब की प्रमुख दावेदार इंग्लैंड को हरा कर अब फाइनल तक का सफर तय कर लिया है.
टी 20 विश्व कप पहला ऐसा टूर्नामेंट नहीं है जहां न्यूजीलैंड ने उम्मीदों से बढ़ कर प्रदर्शन किया है. वो पिछले तीन वर्ल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. 2019 एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से हार गई थी, पर इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने भारत को सॉउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान पर हरा कर खिताब जीता था.
न्यूजीलैंड की सटीक तैयारी की वजह से वसीम जाफर ने उनकी स्कूल टॉपर से की तुलना
वसीम जाफर द्वारा न्यूजीलैंड की तुलना स्कूल के टॉपर स्टूडेंट से करने का कारण ये है कि न्यूजीलैंड की टीम की तैयारी का अंदाजा दूसरी टीमें नहीं लगा पाती है. ऐसा लगता नहीं है कि उनके पास वो खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं, पर न्यूजीलैंड की तैयारी और प्लानिंग उस स्तर की होती है कि वो बड़ी प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंच जाते हैं.
NZ is that kid in class that says 'bro I haven't studied at all for this exam' and then goes on to be one of the toppers 😅 #ENGvNZ #T20WorldCup
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 10, 2021
Advertisement
अगर न्यूजीलैंड की टीम टी 20 विश्व कप का खिताब भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि दुनिया की कोई भी टीम खेल के 2 प्रारूपों में विश्व चैंपियन होगी.