Cricket

रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनते ही भारत के ये 4 खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से हुए गायब

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद कई खिलाड़ी टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली अब कप्तान नहीं हैं। विराट कोहली ने एक के बाद एक तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से अपने आप को अलग कर लिया है। कोहली के कप्तानी से हटने के बाद बीसीसीआई ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को फुलटाइम कप्तानी सौंपी है।

Advertisement

रोहित के कप्तान बनने के बाद इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवायी कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवाल है, जो एक के बाद एक लगातार टी20 सीरीज अपने नाम कर रही है।

उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम से दूर देखा जा रहा है। आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो रोहित के कप्तान बनने के बाद हैं गायब…

Advertisement

शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम ब्रेक थ्रू गेंदबाज बन चुके शार्दुल ठाकुर का पिछले कुछ सालों में जलवा रहा है। शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एन्ट्री तो कर चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब शार्दुल पर भरोसा उठता जा रहा है।

शार्दुल ठाकुर भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट झटक चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी वो इस साल फरवरी के बाद से कोई टी20आई मैच नहीं खेल सके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में लॉर्ड शार्दुल को लगातार टी20 टीम से दूर रखा जा रहा है।

मोहम्मद शमी

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्रमुख गेंदबाज के रूप में काम करते आ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ खूब जोड़ी जमायी है। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से बढ़िया काम किया है।

Advertisement

शमी पर अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्वास नहीं किया जा रहा है। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही मोहम्मद शमी को टी20 फॉर्मेट से अलग कर दिया गया है। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद शमी लगातार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नजरअंदाज किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 टी20आई मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं।

फॉलो लाइव क्रिकेट स्कोर्स

राहुल चाहर

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ साल में कई युवा गेंदबाज ने अपनी खास पहचान बनायी है। जिसमें से आईपीएल के दम पर राजस्थान के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने भी एन्ट्री की। राहुल चाहर को भारत के लिए टी20 मैच में विराट कोहली ने ठीक-ठाक मौके दिए।

लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तान बने राहुल चाहर की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई है। भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट झटकने वाले राहुल चाहर ने अपना अंतिम टी20आई मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया में युवा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने एक मिस्ट्री गेंदबाज के रूप में एन्ट्री की थी। वरूण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से आईपीएल के 2020 और 2021 के सीजन में खास छाप छोड़ी थी। इसके बाद उन्हें 2021 में भारतीय टीम में जगह मिल गई।

भारत के लिए 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने वाले वरुण इसके बाद से पूरी तरह से गायब हो चले हैं। रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तानी संभालने के बाद से इस रहस्यमयी गेंदबाज को मौका नहीं मिल सका है। वरुण ने भारत के लिए

 

Advertisement

 

Related Articles

Back to top button