IPLNews

एसआरएच के खिलाफ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने टी20 प्रारूप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के टी20 प्रारूप में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है।

Advertisement

बुमराह ने कल रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देते हुए एक विकेट हासिल करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

आंकड़ों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अब टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह के बाद हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 223 विकेट लिए हैं। वहीं सौराष्ट्र के स्टार जयदेव उनादकट ने इसी प्रारूप में 201 विकेट लिए है।

Advertisement

इस बीच, चार भारतीय स्पिनर हैं, जो टी20 क्रिकेट में 250 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं

रविचंद्रन अश्विन (274)
युजवेंद्र चहल (271)
पीयूष चावला (270)
अमित मिश्रा (262)

वैसे जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है और 7.26 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। उन्होंने 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रमनदीप सिंह ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना पायी और 3 रन से मैच हार गयी। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 36 गेंदों में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट उमरान मलिक ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये।

Related Articles

Back to top button