
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने अपनी ऑलटाइम टी20 इलेवन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने जिन 11 खिलाड़ियों का नाम लिया, उनमें से छह भारत के हैं।
इन 6 भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी की स्टार तिकड़ी शामिल है। इसके अलावा टी20 इलेवन में तीन वेस्टइंडीज और एक-एक दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल है।
एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के रूप में एविन लुईस ने अपनी ऑलटाइम टी20 इलेवन चुनी है
वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल एविन लुईस की ओर से दो सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित और गेल दोनों को खेल के सबसे छोटे प्रारूप का महान खिलाड़ी माना जाता हैं। वहीं सीनियर भारतीय सलामी बल्लेबाज टी20 इलेवन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गेल टी20 में ऑलटाइम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
Evin Lewis picks his all-time T20 X1:
1) Rohit Sharma
2) Chris Gayle
3) Virat Kohli
4) AB Devilliers
5) MS Dhoni
6) Andre Russell
7) Ravi Jadeja
8) Rashid Khan
9) Sunil Narine
10) Bhuvneshwar Kumar
11) Jasprit Bumrah(Source – @CricSubhayan)
Advertisement— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2022
विराट कोहली एविन लुईस की टी20 इलेवन में नंबर 3 पर और एबी डिविलियर्स नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। दोनों स्टार बल्लेबाजों ने आरसीबी के लिए आईपीएल में एक साथ बल्लेबाजी की है और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। एमएस धोनी विकेटकीपर होंगे और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।
वेस्टइंडीज के तेजतर्रार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी अपने साथी खिलाड़ी की इलेवन में शामिल हैं। उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा गया है और उन्हें टी20 इंटरनेशनल में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। टीम में बतौर ऑलराउंडर उनके पास रविंद्र जडेजा का साथ होगा।
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान सुनील नरेन के साथ एविन लुईस इलेवन में दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज जोड़ी उनकी टीम में दो तेज गेंदबाज है।
एविन लुईस की ऑलटाइम टी20 इलेवन
एविन लुईस की ऑलटाइम टी20 इलेवन इस प्रकार है:
1) रोहित शर्मा
2) क्रिस गेल
3) विराट कोहली
4) एबी डिविलियर्स
5) एमएस धोनी
6) आंद्रे रसेल
7) रविंद्र जडेजा
8) राशिद खान
9) सुनील नरेन
10) भुवनेश्वर कुमार
11) जसप्रीत बुमराह