
एशियाई क्रिकेट टीमों के सबसे बड़े इवेंट एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का चयन हो चुका है। भारत के चयनकर्ताओं ने इस 6 देशों के बीच होने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
चेतन शर्मा एंड कंपनी ने भारत की एक मजबूत और बढ़िया टीम चुनी है। जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। लेकिन यहां चयनकर्ता ने कुछ ऐसे खिलाड़ी चुन लिए जो समझ से बिल्कुल ही परे है। आपको बताते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जिनका चयन करना भारत के लिए भारी पड़ सकता है।
इन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुनने का भारतीय टीम को उठाना पड़ सकता है नुकसान
1. आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन एक बहुत बड़ा नाम है। आर अश्विन का भारत के लिए पिछले करीब 11 साल से जबरदस्त योगदान रहा है। तमिलनाडु का ये फिरकी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में खास पहचान बना चुका है, साथ ही सीमित ओवर की क्रिकेट में भी किसी से कम नहीं है।
आर अश्विन की 2017 के बाद से भारतीय सीमित ओवर की टीम से छुट्टी हो गई थी, लेकिन वो 2021 के टी20 विश्व कप में वापसी करने में कामयाब रहे। अश्विन का वापसी के बाद ऐसा खास प्रदर्शन तो नहीं रहा है, लेकिन उन्हें फिर से एशिया कप में भी जगह दी गई है। उन्हें कई ने स्पिनरों पर प्राथमिकता दी गई जो थोड़ा हैरान करता है।
2. दीपक हूडा को कम अनुभव के बावजूद भारतीय टीम में शामिल किया गया है
भारत के युवा खिलाड़ी दीपक हूडा ने घरेलू किकेट से लेकर आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। जब से हूडा ने भारत की टीम में जगह बनायी है, उसके बाद से उनका बढ़िया प्रदर्शन रहा है।
हूडा को वैसे कुछ मैचों में कॉम्बिनेशन में फिट ना होने के कारण प्लेइंग-11 से बाहर भी रखा गया। एशिया कप में हूडा को श्रेयस अय्यर को नज़रअंदाज करते हुए जगह दी गई है। दीपक का प्रदर्शन तो बेहतर रहा है, लेकिन अय्यर से पहले उन्हें तरजीह देने का फैसला हैरान करने वाला रहा।
3. आवेश खान
मध्यप्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। आवेश खान ने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, तो इस साल लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए उनका बेहतरीन योगदान रहा।
भारत के लिए आवेश खान अब तक मिले मौकों का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके हैं। वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं। इसके बाद भी उन्हें एशिया कप में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों से पहले चुना गया है।