यह तीन भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं अंडर-19 और सीनियर टीम के कप्तान
भारतीय टीम की कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सम्मान की बात होती है। और हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टीम इंडिया की कमान संभाले। भारतीय टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अंडर-19 में भी कप्तानी की है और सीनियर टीम की कमान भी संभाली है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अंडर-19 और सीनियर दोनों टीम की कमान संभाली है।
विराट कोहली
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान सीनियर टीम के लिए वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सके लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया था। साल 2008 में मलेशिया में आयोजित हुई अंडर-19 विश्व कप में विराट कोहली ने बतौर कप्तान इस खिताब को उठाया था। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें भारतीय सीनियर टीम में चुन लिया गया था। कोहली ने साल 2014 में एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। कोहली भारत के पहले कप्तान है जिन्होंने अंडर-19 के अलावा क्रकेट के तीनो प्ररूपों में कप्तानी की है।
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में कई उचाइंयों को छुआ है। उन्होंने भारतीय टीम की अंडर-19 और सीनियर टीम दोनों की कप्तानी की है। उन्होंने साल 1992 में अंडर-19 टीम के कोच थे और उन्होंने तीन मैचों में कप्तनी की जिसमें दो में उन्हें जीत प्राप्त हुई। द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए कुल 104 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 50 में जीत और 39 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है
रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच मेन इन ब्लू के अंडर-19 टीम के प्रथम कप्तान थे। हालांकि उन्हें उनके पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शास्त्री ने साल 1987-88 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी जिसमें उन्हें जीत मिली थी। टेस्ट के अलावा उन्होंने भरतीय टीम के लिए वनडे मैचों में भी कप्तानी की है।