विश्व क्रिकेट के मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का जिक्र होता है तो भारत के दो बड़े दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले करीब 8-9 साल से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बागडोर संभाल रहे हैं, जिसमें दोनों ने ही एक साथ और अलग-अलग भारतीय टीम को एक से एक मैचों में जीत दिलायी हैं।
भारत के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों का कद बहुत ही बड़ा है, जिन्हें अलग ही बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। भारत के लिए खेलने के दौरान विराट और रोहित में समय-समय पर खूब तुलना हुई है। कभी विराट आगे तो कभी रोहित ने रेस में अपने आपको आगे रखा।
इस तरह से दोनों ही दिग्गजों ने अपने करियर में अब तक एक से एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भले ही रोहित शर्मा के नाम कुछ ऐसे कारनामें हैं, जो विराट कोहली हासिल नहीं कर सके, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कप्तान रहते हुए विराट कोहली के वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा शायद ही कभी कर पाएंगे हासिल…
ये हैं वो कप्तान विराट कोहली के 3 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ने के लिए रोहित को संघर्ष करना पड़ सकता है
1. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट दोहरे शतक
विराट कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए हाल ही में अपने 100 टेस्ट पूरे किये थे। कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, जिसके बाद से वो लगातार टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बने रहे। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़े हैं, जिसमें से 7 दोहरे शतक शामिल है।
कोहली के 7 दोहरे शतकों में सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने ये सभी दोहरे शतक बतौर कप्तान लगाए हैं। रोहित शर्मा भले ही पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं, लेकिन टेस्ट में कप्तान के रूप में दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट को पीछे करना नामुमकिन सा नजर आ रहा है। अभी तक उन्होंने महज दो टेस्ट में ही कप्तानी की है और उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है।
2. विराट कोहली का भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली से भी पहले रोहित शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला था। रोहित जहां अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2007 में ही कर ली थी, वहीं कोहली को डेब्यू करने का मौका 2008 में मिला। लेकिन विराट कोहली ने अपने करियर में कुछ समय बाद ही खुद को टेस्ट में स्थापित कर लिया था।
वहीं रोहित शर्मा को अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने में काफी वक्त लग गया, जब उन्हें 2013 में टेस्ट कैप मिली। वहीं विराट ने 2014 में भारतीय टीम की कप्तानी संभालनी शुरू कर दी थी। विराट ने लगभग 8 साल में 68 टेस्ट मैचों तक कप्तान रहे। वहीं रोहित शर्मा का टेस्ट करियर फिर से 2019 में ट्रैक पर लौटा। विराट के बाद फिलहाल रोहित शर्मा कप्तान हैं, लेकिन वह मुश्किल से शायद दो-तीन साल ही और खेलें। ऐसे में यह रिकॉर्ड भी उनके लिया तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
3.कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा वनडे रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे हैं। विराट कोहली को इस फॉर्मेट का रन मशीन कहा जाता है। जिन्होंने अपने करियर में अब तक अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 262 वनडे मैचों में करीब 58 की औसत से 12344 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 95 मैचों में 5449 रन बनाये हैं।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के बतौर कप्तान इतने बड़े रनों के अंबार को पीछे करना रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं रहने वाला है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जरूर हैं, लेकिन अब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। ऐसे में उनके लिए विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही है।