भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup) 2022 को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया एशियाई टीमों के इस महाकुंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम एशिया कप सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम है। इस बार भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक ब्रेक के बाद टूर्नामेंट के माध्यम से वापसी कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ 3 बेस्ट टी20 पारियां
रन मशीन के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले विराट कोहली का बल्ला पिछले लंबे समय से खामोश है। वो अपनी फॉर्म को हासिल करने के लिए बुरी तरह से जूझ रहे हैं, ऐसे में हर किसी को एशिया कप का इंतजार है और उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि विराट का बल्ला रन उगलेगा।
एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला चिर-विरोधी पाकिस्तान से होने जा रहा है। 28 अगस्त को होने वाले इस मैच में कोहली अपनी फॉर्म को हासिल कर सकते हैं, वैसे भी टी20 क्रिकेट में उनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। आइये नजर डालते हैं विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ 3 बेहतरीन टी20 पारियों पर।
1. 55* (37 गेंद) – टी20 वर्ल्ड कप 2016
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2016 में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत में विराट कोहली ने अपना दम दिखाया था। किंग कोहली ने इस मैच में मुश्किल परिस्थितियों में जो पारी खेली वो अपने आप में बहुत ही खास रही, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत ने 23 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कोहली ने एक छोर थामे रखा और भारत को 13 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दिलायी।
2. 49 (51 गेंद)- एशिया कप 2016 में विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी
एशिया कप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बहुत ही जबरदस्त और रोचक मैच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 51 गेंद में 49 रन की पारी निकली थी। टी20 क्रिकेट में 51 गेंद में 49 रन की पारी को यहां श्रेष्ठ पारी इसलिए कहा जा रहा है, कि इस मैच में गेंदबाज पूरी तरह से हावी नज़र आए।
जहां भारत ने पाकिस्तान को केवल 83 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था। वहीं जवाब में भारत ने भी केवल 8 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद आमिर बहुत ही खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन कोहली ने यहां टिक कर बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल पिच पर बेशकीमती 49 रन की पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलायी।
3. 57 (49 गेंद)- टी20 वर्ल्ड कप 2021
पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप इतिहास में चले आ रहे हार का क्रम तोड़ा, लेकिन यहां भी विराट कोहली ने दिखाया कि क्यों वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। भले ही यहां भारत को 10 विकेट से हार मिली लेकिन कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था।
एक समय भारत ने 31 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, जहां से कोहली ने भारत को 151 रन तक पहुंचाया और गेंदबाजों के लिए मौका बनाया था। हालांकि पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।