आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और तब से लेकर अब तक इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं। इस दौरान कई इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। हालांकि वहीं कुछ ऐसे भी बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी देखने को मिले है जो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए है।
तो आज हम आपको उन पांच मशहूर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में अभी तक नहीं खेले है।
1. जो रूट
इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में कई बार रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक उपयोगी खिलाड़ी होने के बावजूद, रूट की पावर हिटिंग क्षमता की कमी उसके खिलाफ काम करती हैं। इसी वजह से उन्हें आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा है।
वहीं जो रुट ने इंग्लैंड के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 126.31 के स्ट्राइक रेट की मदद से 893 रन बनाये है। इस दौरान रुट के बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाई स्कोर 90 रन है।
2. दिनेश रामदीन
यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा था। बल्ले और कीप्रिंग से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका कभी नहीं मिल पाया। रामदीन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ उन्होंने 2017 में खिताब जीता था।
दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 115.42 के स्ट्राइक रेट के साथ 636 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। यह हैरान कर देने वाली बात है कि रामदीन जैसा खिलाड़ी आईपीएल में कभी नहीं खेला है। वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ी सालों से खेलते हुए आ रहे है।
3. स्टुअर्ट ब्रॉड
किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को 2011 और 2012 के आईपीएल सीज़न के लिए अपनी आईपीएल टीम में शामिल किया था। ब्रॉड ने ‘काफ स्ट्रेन’ का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हट गए और ऑक्शन में दोबारा कभी शामिल नहीं हुए।
ब्रॉड इंग्लैंड के लिए वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.63 के इकॉनमी रेट की मदद से 65 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. वर्नोन फिलेंडर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 123 मैच खेले है और 7.95 के इकॉनमी रेट के साथ 92 विकेट लिए है।
हालांकि वो कभी आईपीएल में नहीं खेले है। उन्होंने 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 की आईपीएल नीलामी में हिस्सा लिया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया। फिलेंडर ने साउथ अफ्रीका के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.24 के इकॉनमी रेट के साथ केवल 4 विकेट ही लिए है।