CricketFeature

2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में 4 टीमें जो नए कप्तानों के साथ दिखाई देंगी

2019 का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। वहीं अब 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 कई टीमों के लिए ट्रैन्ज़िशन की तरह होगा।

Advertisement

पिछले वर्ल्ड कप में कई टीमों के लिए कप्तानी एक मुद्दा रहा है। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे।

1. रोहित शर्मा (भारत)

वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कप्तान विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया और रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बना दिया। विराट वर्ल्ड कप 2019 से 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में लगातार कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।

Advertisement

इसी वजह से उनसे कप्तानी लेकर रोहित को कप्तान बनाया गया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज का टी20 इंटरनेशनल और वनडे में क्लीन स्वीप करके अपने कप्तानी की बेहतरीन शुरुआत की है।

2. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

हाल ही में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया था और उनकी जगह मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बनाया है। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए खेली पिछली दो सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से विंडीज टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी की महत्वपूर्ण भूमिका दी है। पूरन ने अपने करियर में 38 वनडे मैच खेले हैं और 38.9 की औसत से 1128 रन बनाये है।

3. बाबर आजम (पाकिस्तान)

सरफराज खान ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की कप्तानी की थी और टीम को खिताब जितवाया था। इसी वजह से वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है।

Advertisement

हालांकि वो बतौर कप्तान और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके। अब पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और उम्मीद है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों की सभी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और 2023 के वर्ल्ड कप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

4. टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में 2019 के वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा था। इसलिए, 2020 में टेम्बा बावुमा को दक्षिण अफ्रीका का कप्तान बनाया गया और वो बतौर कप्तान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हाल ही में फरवरी के महीने में हुई वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया है। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका टीम की वर्ल्ड कप 2023 जीतने की उम्मीदें टेम्बा बावुमा के हाथों में हैं, उम्मीद है कि वह इस पर खरा उतरेंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button