कई खिलाड़ियों ने इधर बीच इस बात का ज़िक्र किया है कि कैसे बहुत अधिक क्रिकेट (Cricket) से उनके मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। कई प्रशंसकों ने भी कहा है कि फिलहाल क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज़ का एक ओवरडोज़ चल रहा है। इस समय हर जगह बहुत ज़्यादा क्रिकेट (Cricket) खेली जा रही है। कई देशों के कई खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उनके साथ काम के बोझ का मैनेजमेंट एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरा है।
कई बड़े खिलाड़ी लगातार चोटिल भी हो रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप सिर पर है और दुनिया भर के सीमित ओवरों के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। रविन्द्र जडेजा भी चोट के कारण बाहर हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खेलने को लेकर भी संशय की स्थिति है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि इतनी अधिक द्विपक्षीय सीरीज़ से बेहतर हो कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स को बढ़ावा दिया जाए। इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 टूर्नामेंटों की बात हम करेंगे जो अब नहीं होते लेकिन फैंस चाहते हैं कि वे फिर से होने चाहिए –
1.) चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट (Champions League T20 Cricket)
इस टूर्नामेंट का कांसेप्ट काफी उच्च स्तर का था लेकिन ज़मीन पर इसके क्रियान्वयन में कुछ कमी रह गयी। बीसीसीआई और आईसीसी को फिर से इसके रिवाइवल के बारे में सोचना चाहिए और ऐसे टूर्नामेंट भविष्य में और अधिक कराने पर विचार करना चाहिए जहाँ दुनिया भर के देशों से क्रिकेट फ़्रेंचाइज़ आयें और एक दूसरे के साथ दुनिया में सबसे बेहतर होने के लिए मुक़ाबला करें।
2.) एफ्रो-एशिया कप (Afro-Asia Cup)
एफ्रो-एशिया कप को वापस लाने की बातें भी चल रही हैं, ऐसा सुनने में आया है। इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों की टीम एशिया के बेस्ट 11 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगी। अगर यह टूर्नामेंट निकट भविष्य में वापस लौटता है तो इसे देखना रोचक होगा।
3.) बीच क्रिकेट (Beach Cricket)
बीच क्रिकेट यानी कि समुद्र तट पर खेला जाने वाला क्रिकेट। क्रिकेट के प्रशंसकों को वह समय याद होगा जब समुद्र-तटों पर 3 टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला खेली गयी थी। कुछ और टीमों को लाकर, टीमों में और प्रारूप में कुछ सुनियोजित बदलाव कर के, अच्छे से प्लानिंग और उस प्लानिंग को ज़मीन पर भी ढंग से उतारा जाए तो बीच क्रिकेट एक अच्छा और रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट हो सकता है।
4.) सुपर टेस्ट (Super Test)
आईसीसी ने टेस्ट में भी अब चैंपियनशिप शुरू कर ही दी है। उसे आगे बढ़ाते हुए यह योजना की जा सकती है कि जो भी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीते, वह दुनिया भर की टीमों के सबसे अच्छे खिलाड़ियों को मिला कर बनाई गई विश्व एकादश (वर्ल्ड इलेवन) के साथ एक मैच या 3 मैचों की एक श्रृंखला खेले। खेल प्रेमियों के लिए यह रोमांचक होगा। पूर्व में ऐसा एक बार हुआ है जब 2005 में तब की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम का मुकाबला विश्व एकादश से हुआ था।
5.) ब्रिटिश एशियन कप (British Asian Cup)
मुमकिन है कि बहुत लोगों को यह याद ना हो, लेकिन ब्रिटिश एशियन कप एक बार पहले 2009 में हो चुका है। इसमें टी-20 ब्लास्ट के चैंपियंस का मुकाबला हुआ था तब की आईपीएल विजेता टीम से। बीसीसीआई चाहे तो इसी कॉन्सेप्ट पर फिर से कुछ सोचा जा सकता है जहाँ आईपीएल के साथ एक और कोई लीग शामिल हो और उनके आपस में मैच कराए जाएं।