CricketFeature

वो 5 क्रिकेटर्स जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से ले सकते हैं सन्यास

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में एकदिवसीय क्रिकेट ही है जिस पर कम दर्शकों का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी इवेंट्स के अलावा इसमें मनोरंजन की क्षमता कम ही है। इसमें ना तो टी20 क्रिकेट जैसी तेजी है, ना टेस्ट मैच जैसी, हर स्विंग होती गेंद पर कुछ हो जाने का रोमांच। हाल ही में इंग्लैंड के ऑल राउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। इससे हमें एक प्लेयर की नजर से फॉर्मेट्स की अहमियत का मालूम चलता है।

Advertisement

वन डे क्रिकेट का अगला बड़ा इवेंट अगले साल का वर्ल्ड कप है। आज, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही 5 क्रिकेटर्स के बारे में जो वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं संन्यास-

1.) मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया:

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में छठें स्थान पर हैं। एक लंबे समय से स्टार्क टीम की सक्सेज में अपना योगदान देते आ रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है।

Advertisement

पावरप्ले में उनके विकेट्स की संख्या में कमी आई है तो वहीं अंतिम ओवर्स भी उनके लिए बहुत किफायती साबित नहीं हुए हैं। इन वजहों से मुमकिन है कि अगले वर्ल्ड कप के बाद मिचेल स्टार्क संन्यास की घोषणा कर दें।

2.) रविंद्र जडेजा, भारत:

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा उन कुछ चौंकाने वाले नामों में से हैं जो अगले वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा अक्सर चोटों से जूझते नजर आते हैं और अधिक क्रिकेट इसकी एक वजह हो सकती है।

टेस्ट में जहां जडेजा अब लगातार टीम के गेम प्लान का हिस्सा बन कर नजर आते हैं, वन डे में कई बार वे अपने कोटे के पूरे 10 ओवर भी नहीं करते। इन वजहों से लगता है कि शायद अगले वर्ल्ड कप के बाद वे वन डे से अपने संन्यास की घोषणा कर दें।

Advertisement

3.) एनरिक नॉर्खिया, दक्षिण अफ्रीका:

एनरिक नॉर्खिया ने इस समय लगभग एक समान संख्या में टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेले हुए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्लेयर की नजर में कौन सा फॉर्मेट महत्व रखता है। एनरिक नॉर्खिया अफ्रीका की टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

वहीं 20 ओवर की क्रिकेट में भी वे टीम के लिए ज़रूरी हैं। अतः यह मुमकिन है कि वे अत्यधिक क्रिकेट के दौर में चोटों से खुद को बचाने के लिए 2023 वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें।

4.) हार्दिक पांड्या, भारत:

हाल ही में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि अगले वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या वन डे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उनका कहना था कि हार्दिक के साथ फिटनेस की समस्या रही है, इस वजह से मुमकिन है कि वे तीनों फॉर्मेट्स ना खेलना चाहें और टेस्ट और 20-20 ही चुनें।

Advertisement

रवि शास्त्री की ही कोचिंग में यह पूरी टीम बनी है और शास्त्री इन प्लेयर्स के बारे में जानते हैं। अतः उनकी बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में मुमकिन है कि भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक वन डे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें।

5.) ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड:

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। फिलहाल न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में उनकी जरूरत है। बोल्ट अपने खुद के भविष्य और इच्छा के लिए टी-20 भी खेलते रहना चाहेंगे। ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलते रहने से उनके पास आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका होगा।

ऐसे में वन डे क्रिकेट में बहुत कुछ बचेगा नहीं। इसलिए हो सकता है कि बोल्ट अगले वर्ल्ड कप के बाद अपने भविष्य के बारे में कुछ फैसला लेते हुए एकदिवसीय फॉर्मेट को अलविदा कह दें।

Advertisement

Related Articles

Back to top button