CricketFeature

इन चार भारतीय खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने में हो सकती है मुश्किल

भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में बीसीसीआई इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी। और ऐसा माना जा रहा है कि आठ से नौ खिलाड़ियों ने टीम में पहले ही जगह सुनिश्चित कर ली है।

Advertisement

बाकी जगहों पर आने वाले सीरीज के बाद फैसला लिया जाएगा। भारत ने पिछले एक महीने में आयरलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को मिलाकर 10 टी20 मैच खेले हैं। इस आर्टिकल में हम उन चार खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिन्होंने टी20 विश्व कप में जगह सुनिश्चित करने के अपने मौके को गंवा दिया है।

उमरान मलिक

आईपीएल 2022 में इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने के बाद फैंस को उमरान मलिक से काफी उम्मीद थी। उमरान के पिछले तीन मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने काफी रन लुटाए हैं जिसके कारण अब उनका टीम में शामिल होना मुश्किल दिखाई पड़ता है।

Advertisement

अक्षर पटेल

रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मौका को भुनाने में असफल साबित हुए हैं। उन्होंने अपने पिछले आठ टी20 मुकबलों में सिर्फ तीन विकेट ही ले पाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने बैटिंग में भी कुछ खास नहीं किया है और महज 40 रन ही बना सके।

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी अब टी20 विश्व कप में जगह बनाना मुश्किल होगा। केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर मैच में मैका मिला था लेकिन वह उस मौके को भुनाने में विफल रहे इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें वापस टीम में खेलने का जगह नहीं मिला।

श्रेयस अय्यर

साल 2022 में गेंदबाजों ने श्रेयस अय्यर की कमजोर कड़ी को पकड़ लिया और उन्हें उसी तरह से गेंदबाजी की। अय्यर को शॉर्ट गेंदों को खेलने में काफी दिक्कत होती है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिच जहां गेंद काफी बाउंस होता है, अय्यर के साथ भारतीय टीम जोखिम नहीं लेना चाहेगी।

Advertisement

Related Articles

Back to top button