आईपीएल 2020 (IPL 2020) हमेशा क्रिकेट फैंस के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि यह COVID-19 के प्रकोप के बाद होने वाला पहला क्रिकेट टूर्नामेंट था। पूरी दुनिया एक बड़े इवेंट का इंतजार कर रही थी और बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात में खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन का बड़ा फैसला किया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम यूएई में इकठ्ठा हुए।
कुछ खिलाड़ी बायो-बबल नियमों के कारण प्रतियोगिता से हट गए, लेकिन यह एक सफल टूर्नामेंट था जिसे भारी संख्या में लोगों ने देखा है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल का वह सीजन जीता था। फैंस को आईपीएल 2020 के लगभग सभी डिटेल्स याद होंगी लेकिन उनमें से अधिकांश शायद यह भूल गए होंगे कि ये पांच खिलाड़ी उस सीजन में भी खेले थे। तो हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे है।
1. मुरली विजय
अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) 2020 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। यह उनका आखिरी सीजन साबित हुआ। विजय ने तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32 रन बनाए, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 21 था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 मैच खेले है और 121.87 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2619 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 127 रन है।
2. एलेक्स केरी
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने 2020 सीजन में डेब्यू किया था। चूँकि ऋषभ पंत टीम में थे, कैरी को ज्यादा नहीं मिले। उन्होंने केवल तीन मैच खेले और 110 की स्ट्राइक रेट से कुल 32 रन बनाए।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 38 मैच खेले है और 108.37 के स्ट्राइक रेट से 233 रन ही बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रन है।
3. क्रिस ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन (Chris Green) ने उस सीजन में कोलकाता के लिए अपना एकमात्र आईपीएल मैच खेला। उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए।
4. टॉम बैंटन
इस लिस्ट में शामिल होने वाले केकेआर के एक और खिलाड़ी टॉम बैंटन (Tom Banton) हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर ने उस सीजन में अपनी शुरुआत की और दो मैचों में 18 रन बनाए।
बैंटन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 147.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से 327 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन रहा है।
5. जोशुआ फिलिप
दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ फिलिप (Joshua Philippe) ने 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया। फिलिप ने उस सीजन में 5 मैच खेले और 78 रन अपने खाते में जोड़े। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 33 रन रहा है।
फिलिप के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 109.52 के स्ट्राइक रेट से 138 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन है।