हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरूवार को आईपीएल 2022 का 24वां मैच खेला जा रहा है। जहां, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गुजरात की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में तीन चौके लगाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड पवेलियन लौट गए हैं। इस के बाद विजय शंकर 7 गेंद पर 2 रन बनाकर चलते बने। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज मनोहर ने 43 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। टीम के कप्तन हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए तो वहीं डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
आईपीएल 2022 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखा। जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम की स्थिति बेहद खराब थी जिसके बाद उन्होंने टीम की पारी को संभाला को तेज गति से रन भी बनाया।
पांड्या की इस कप्तानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और उनके इस पारी को खूब सराहा है।
बहुत जबरदस्त खेल रहा है हार्दिक पांड्या, बल्ले से गेंद से इस आईपीएल में तो वह एक अलग ही लय में दिखाई दे रहा है।
— Anjani Tiwari (@AnjaniT54028198) April 14, 2022
हम इतने साल से सोच रहे थे मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा जीता रहा है ,अब दो हजार बाइस में जाकर पता चला वो ट्रॉफी जिताने वाला बंदा तो असल में हार्दिक पांड्या था 🤣😭
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) April 14, 2022
हार्दिक पांड्या pic.twitter.com/e3utwaFOeE
— Batakta Panda 🐼 (@NonSocialBeing) April 14, 2022
What a dream run is Hardik Pandya having on his captaincy debut… leading with both bat & ball! Great signs for Gujarat Titans as well as the Indian team going into the t20 world cup. #IPL2022 #RRvGT
— Dr. Mukul Kumar (@WhiteCoat_no_48) April 14, 2022
What a dream run is Hardik Pandya having on his captaincy debut… leading with both bat & ball! Great signs for Gujarat Titans as well as the Indian team going into the t20 world cup. #IPL2022 #RRvGT
— Dr. Mukul Kumar (@WhiteCoat_no_48) April 14, 2022
Advertisement
गुजरात की टीम ने इस मैच के अलावा कुल चार मैच खेले हैं जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात को उनके पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह प्वाइंट्स टेबल में छह अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।
बता दें कि इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले जिसके बाद उनकी जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया था। तो वहीं टाइटंस की ओर से साईं सुदर्शन और दर्शन नालकंडे के जगह पर ऑलराउंडर विजय शंकर और तेज गेंदबाज यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में मैका दिया गया।