आईपीएल 2022 के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं कोलकाता का इस सीजन में सफर खत्म हो गया है। लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट खोये 210 रन बनाये। टीम की तरफ से
क्विंटन डी कॉक ने 140(70) और केएल राहुल ने 68(51) रन की पारी खेली।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। मैच के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैने 15 गेंदों पर 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेलने वाले रिंकू सिंह की तारीफ की।
रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली- श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा “मुझे बिल्कुल भी दुख नहीं हो रहा है। यह मेरे द्वारा खेले गए क्रिकेट के बेस्ट मैचों में से एक था। जिस तरह से हमने अपना करैक्टर और एटिट्यूड दिखाया वह शानदार था। जिस तरह से रिंकू ने हमें अंत तक पहुंचाया मुझे अच्छा लगा, लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंद को टाइम नहीं कर सका वह वास्तव में दुखी था। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह हमारे लिए मैच को खत्म करेंगे और हीरो बनेंगे लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेलकर दिखाई और मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं।”
कोलकाता की टीम इस सीजन के अंत तक अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन ढूंढ़ने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाजों से लेकर बॉलिंग अटैक तक टीम पूरे सीजन कई बदलाव करते हुए दिखाई दी। केकेआर आईपीएल 2022 में ऐसी टीम रही है जिन्होंने सबसे ज्यादा बदलाव किये।
इस चीज को लेकर अय्यर ने कहा “यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा सीजनरहा था, हमने शानदार शुरुआत की लेकिन लगातार पांच मैच में हार झेलनी पड़ी और मुझे पर्सनली लगता हैं कि हमने काफी बदलाव किए, हमें ऐसा निगल्स और फॉर्म की वजह से करना पड़ा, लेकिन इससे हमें रिंकू जैसे खिलाड़ी के बारे में पता चल गया।”