क्रेकट का मैदान खेल के अलावा कभी कभी मस्ती मजाक के साथ-साथ स्लेजिंग का मैदान भी बन जाता है। हर खिलाड़ी अपनी टीम को हर हाल में जीताने की कोशिश करता है। ऐसे में वह कई बार विपक्षी खिलाड़ी को उकसाने की कोशिश करता है जिसमें उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे पल पर नजर डालेंगे जहां विपक्षी खिलाड़ी द्वारा उकसाए जाने के बाद भी खिलाड़ी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को उकसाया
हाल ही में संपन्न हुई भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित टेस्ट के दौरान एक वाक्या हुआ जहां भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को उनके बल्लेबाजी के दौरान उकसाया। भारत ने पहली पारी मे 416 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनके 83 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे। इस दौरान बेयरस्टो भी भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे इस बीच स्लिप में फील्डींग कर रहे कोहली ने बेयरस्टो के खिलाफ स्लेजिंग की जिसके बाद बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जम कर रन बटोरे और उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों शतक बनाया।
शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को उकसाया
भारत और पाकिस्तान की राइवलरी क्रिकेट जगत में बेहद फेमस है और जब भी ये दो टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलती है मैच का रोमांच अपने चरम पर होता है। साल 2010 में श्रीलंका के दंबुला स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन एक समय ऐसा आया कि टीम के कई खिलाड़ी एक एक कर आउट हो गए। मैच के 47वें ओवर में हरभजन सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उकसाने की कोशिश की जिसके बाद भज्जी ने अगले ही ओवर में छ्क्का लगाकर मैच का पासा पलट दिया और वह मैच भारत जीत गया।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को उकसाया
साल 2007 टी20 विश्व कप में भारत ने अपना परचंम लहराया था, ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने थी। भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और मैदान पर तब के कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह की जोड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों का परिक्षा ले रहे थी। इसी बीच इंग्लिश ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ और युवराज के बीच कुछ कहा सुनी हुई जिसके बाद युवराज सिंह के सामने स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए और युवराज ने फ्लिंटॉफ का सारा गुस्सा ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्का लगाकर उतार दिया।