Feature

7 फील्डर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट किए

इंटरनेशनल क्रिकेट में, कोई भी टीम अगर जीत हासिल करती है तो फील्डिंग उसमें काफी अहम भूमिका निभाती हैं। क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार फील्डर की बात की जाए तो सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का आता हैं।

Advertisement

वहीं फील्डिंग में अगर रन-आउट करने वाले फील्डर की बात करें तो तेज दौड़ने वाला और तेज दिमाग वाले की आवश्यकता होती हैं। रवींद्र जडेजा को फील्डिंग में इस समय का सबसे बेहतरीन माना जाता है, और रन आउट करने के मामलें में वह शानदार है। तो आज हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट किये है।

1. रिकी पोंटिंग

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने के मामलें में ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टॉप पर है। उन्होंने अपने करियर में कुल 560 इंटरनेशनल मैच खेले है और 80 रन आउट किये है। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27,483 रन अपने नाम किये है।

Advertisement

2. जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने 11 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में 297 मैच खेले है और 68 रन आउट किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 8,467 रन बनाये है।

3. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 586 मैच खेले है और 63 को फील्डिंग करते हुए रन आउट किया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 21,032 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 440 विकेट चटकाए है।

4. तिलकरत्ने दिलशान

इस लिस्ट में एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 422 मैच खेले हैं और 57 रन आउट किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 17,671 रन अपने नाम किये है।

Advertisement

5. स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने वह काम किया जो सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए करके दिखाया था। रिकी पोंटिंग जैसा शानदार कप्तान और खिलाड़ी उनके अंडर से ही निकला है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 493 मैच खेले है और 48 रन आउट किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18,496 रन बनाये है।

6. युवराज सिंह

युवराज सिंह ( Yuvraj Singh) इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। भारतीय टीम की धीमी फील्डिंग के दौर में युवराज सिंह ने क्रांति सी ला दी है। युवी के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 402 इंटरनेशनल मैच खेले है और 46 रन आउट किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11,778 रन बनाये है।

7. हर्शल गिब्स (43)

सबसे ज्यादा रन आउट करने की इस लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 361 मैच खेले है और 43 रन किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए गिब्स ने 14,661 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button