CricketFeature

पाकिस्तान के ये तीन खिलाड़ी आईपीएल 2010 की निलामी में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की अनुमती नहीं दी है। इसके पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक वजह है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईपीएल की दो सीजन के निलामी में अपना नाम दे चुके हैं। साल 2008 और साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईपीएल की निलामी में अपना नाम दिया था। साल 2008 में तो उन्हें खेलने का भी मौका मिला था लेकिन 2010 में उन्हें निराशा हाथ लगी थी। याद दिला दें साल 2008 में पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में एक्शन में दिखाई दिए थे। ऐसे में इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिन्होंने आईपीएल 2010 की निलामी में अपना नाम दिया था लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे।

Advertisement

अहमद शहजाद

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने आईपीएल 2010 की निलामी में अपना नाम दिया था लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे। तब शहजाद पाकिस्तान के उभरते सितारों में से एक थे लेकिन आईपीएल की कोई फ्रेंचाइज ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए तैयार नहीं हुई। शहजाद फिलहाल पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं और अपनी लय हासिल करने और टीम में वापसी करने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में शहजाद ने पाकिस्तान की मैनेजमेंट को खरी खोटी सुनाया था। उनका कहना था कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के बीच भेद भाव करती है। शहजाद पाकिस्तान की ओर से 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 928 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 2605 रन दर्ज है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 1471 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने भी साल 2010 की आईपीएल की निलामी में अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें भी किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। वह इससे पहले साल 2008 की आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। तब उस टीम में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विरेंदर सहवाग, गोतम गंभीर और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डी विलियर्स जैसे सितारे खेला करते थे। मलिक पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने सात आईपीएल मैच भी खेला है। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रहा है। मलिक एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज भी हैं। उन्होंने टेस्ट में 32, वनडे में 158 और टी20 में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement

फवाद आलम

पाकिस्तान के टेस्ट खिलाड़ी फवाद आलम ने भी अहमद शहजाद और शोएब मलिक की तरह आईपीएल 2010 की मेगा निलामी में अपना नाम दिया था। लेकिन बाकी के पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह वह भी किसी फ्रेंचाइजी को प्राभावित करने में असफल रहे थे। फवाद अलाम फिलहाल पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में कराची किंग्स की ओर से खेलते हैं। फवाद पाकिस्तान के लिए अभी तक 19 टेस्ट खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने पांच शतक की बदौलत 1011 रन बनाए हैं। टेस्ट में फवाद का सर्वाधिक स्कोर 168 है।

Related Articles

Back to top button