CricketFeature

वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया है

एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों का रहा है दबदबा।

आईसीसी टी20 विश्व कप से ठीक पहले एशियाई क्रिकेट टीमों की जोरदार तैयारी होने वाली है। एशिया की प्रमुख 6 टीमें  मैदान में एशिया कप (Asia Cup 2022) के तहत उतरेंगी। 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप के 15वें एडिशन का आगाज होने जा रहा है। जिसे लेकर सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम को एक बार फिर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Advertisement

2018 की चैंपियन भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में फिर से चैंपियन बन सकती है। भारत के कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

अब हम इस टूर्नामेंट के इतिहास में थोड़ा पीछे जाते हैं, जहां देखते हैं कि एशिया कप के एक संस्करण में कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज।

Advertisement

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन

1. सुरेश रैना- 372 रन (2008)

भारतीय क्रिकेटटीम के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना भले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलने के दौरान बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। रैना भारत के लिए लंबे समय तक मध्यक्रम की जिम्मेदारी को संभालते रहे।

सुरेश रैना के लिए एशिया कप 2008 बहुत ही प्रभावशाली रहा था। इस दौरान उन्होंने अलग ही फॉर्म दिखायी थी। सुरेश रैना ने 2008 के एशिया कप में 6 मैचों में 74.40 की खतरनाक औसत के साथ 372 रन बनाए थे। वो एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 7 रन दूर रह गए थे। लेकिन भारत की तरफ से एक इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर गए।

2. विराट कोहली- 357 रन (2012) भी भारतीय टीम के लिए एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से लगातार खामोश है। रम मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। एशिया कप 2022 में विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें लगी हुई हैं।

Advertisement

विराट कोहली का अपनी खास पहचान इसी प्लेटफॉर्म पर मिली थी, जब उन्होंने 2012 के एशिया कप में अपना जबरदस्त रूप दिखाया था। उस एशिया कप इवेंट में विराट कोहली ने बहुत ही खास अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 2012 में केवल 3 मैचों में ही 119 के असाधारण औसत से 357 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक के साथ ही 1 फिफ्टी जड़ी थी। विराट इस तरह से एशिया कप के एक संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

3. शिखर धवन- 342 रन (2018)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस बार एशिया कप में शामिल नहीं किए गए हैं। शिखर धवन को टीम में तो नहीं चुना गया, लेकिन उनके नाम इस टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में नाम शुमार है।

भारत के लिए इस समय केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय बन चुके शिखर धवन के लिए एशिया कप का पिछला सत्र जबरदस्त गुजरा था। साल 2018 में खेले गए इस टूर्नामेंट में धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। वनडे फॉर्मेट में खेले गए उस दौरान उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 68.40 की शानदार औसत से 342 रन बनाए थे। धवन ने 2 शतक भी जड़े थे।

Advertisement

नोट : इस आर्टिकल में हमने एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज को ही शामिल किया है।

Related Articles

Back to top button