टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इस साल होने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा।
रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे जबकि केएल राहुल उपकप्तान के रूप में काम करेंगे। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भारतीय मिडिल आर्डर को चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक उनके बाद के नम्बरों पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में स्पष्ट पसंद थे, लेकिन उन्हें कंडीशनिंग के लिए एनसीए को रिपोर्ट करना होगा, जब भारत दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए है। उन्होंने हाल ही में सर्जरी करवाई थी और वो अब रिहैब प्रोसेस से गुजरेंगे।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल भारतीय टीम की स्पिन कमान को संभालेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है जिनकी अनुपस्थिति हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 में दिखाई दी थी। बुमराह, हर्षल के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे।
Standby players – Mohd. Shami, Shreyas Iyer, Ravi Bishnoi, Deepak Chahar
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी 15 सदस्य भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन-तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी दी है।
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for ICC Men’s T20 World Cup 2022, Australia & South Africa T20Is announced. #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvAUS | #iNDvSA
More Details 🔽https://t.co/ZFaOXlmduN
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गयी भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गयी भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर , अर्शदीप सिंह, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।