गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर के दौरान राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग के बीच तनावपूर्ण क्षण देखने मिला था। पराग पारी की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक लेना चाहते थे लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद अश्विन ने दौड़ने से मना कर दिया तब तक पराग अश्विन के पास पहुंच चुके थे। जब तक वह वापस लौटने का सोंचते तब तक वह रन आउट हो चुके थे।
गुजरात टाइटंस फाइनल में
इसके बाद जब रियान पराग आउट हो कर पवेलियन वापस लौट रहे थे तब उन्होंने अपने सीनियर साथी अश्विन को अपनी आंखे बड़ी करते हुए देखा और वापस लौट गए। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए अपने डेब्यू सीज़न में अपना पहले आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका बचाव गेंदबाज नहीं कर सके और गुजरात ने यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।
रॉयल्स की पारी का आखिरी ओवर में काभी कुछ देखने मिला था। यश दयाल अपनी लाइन लेंथ से भटक गए जिसके बाद उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। जोस बटलर ने इसका फायदा उठाते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में एक लंबा छक्का जमा दिया। इस ओवर के पहली पांच गेंदों पर 11 रन आए। पारी की आखिरी गेंद पर दयाल ने नो-बॉल किया लेकिन इस पर बटलर रन आउट आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने शानदार 88 (59) रन बनाए। पारी की अंतिम गेंद पर अश्विन स्ट्राइक लेने आए।
नो बॉल की अगली गेंद दयाल ने वाइड फेंका। गेंद ऋद्धिमान साहा के पास चली गई और रियान पराग रन के लिए दौर पड़े। अश्विन अपनी क्रीज पर टिके रहे, जाहिर तौर पर उन्हें नहीं पता था कि उनका साथी खिलाड़ी स्ट्राइक लेने के इरादे से उनकी और दौड़ रहा है इस बीच रिद्धिमान साहा ने गेंद को उठाया और दूसरे छोर पर दयाल को फेंक दिया, जिन्होंने एक साधारण रन आउट को अंजाम दिया इस दौरान दोनों बल्लेबाज स्ट्राइकर एंड पर ही थे।
आंख दिखाते हुए पवेलियन लौटे थे रियान पराग
पराग और अश्विन के बीच पिच पर बातचीत हुई और फिर 20 साल के पराग ने अश्विन को आंखे दिखाते हुए पवेलियन की ओर चलने लगे। अश्विन ने बस मुस्कुराया और अपने स्ट्राइक पर वापस आ गए। पराग बाहर जाने से पहले कुछ सेकंड के लिए उन्हें देखते रहे।
इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। आइये एक नजर फैंस की प्रतिक्रिया पर…
@rajasthanroyals रियायत पराग अभी अभी तो क्रिकेट की जमीन पर अंकुरित हुआ है और रविचंद्रन अश्विन जैसे क्रिकेट की दुनिया के वट-वृक्ष को आंख दिखाने की हिमाकत कर रहा है।
— Mahendra S.Surve (@mahendra_surve) May 25, 2022
Ashwin's gully cricket instincts kicked in. Man didn't even look at Parag running for the strike until the keeper threw the ball 😭
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) May 24, 2022
Riyan Parag has absolutely ridiculous attitude towards the game. He portrays himself way way higher in unnecessary activities and delivers so below average performances.
Don't see him getting anywhere near India cap.#RRvsGT— Arpit Raha (@arpitraha) May 24, 2022
Riyan Parag has the attitude of Virat Kohli and the skill of Riyan Parag.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) May 24, 2022
Ashwin rates Parag below himself as a batter. 🤣
— Silly Point (@FarziCricketer) May 24, 2022
That’s why you always keep running on the last ball! #IPL
— Sam Billings (@sambillings) May 24, 2022
No offense but riyan parag is the most immature youngster in the ipl according to me I'm sorry
— Jenga (@toohotasummer) May 24, 2022