IPLNews

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल में बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हार का स्वाद चखाया था। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की पारियों की बदौलत 18.1 ओवर में मैच जीत लिया।

Advertisement

दिल्ली के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत खुद बल्लेबाजी के लिए आए और 4 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि पंत की कप्तानी को देखकर लग ही नहीं रहा है कि वो एक युवा कप्तान हैं।

ऋषभ पंत काफी मैच्योर दिखाई दे रहे हैं- अजय जडेजा

मैच के बाद उन्होंने क्रिकबज पर पंत की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, “ऋषभ पंत के फैसले काफी अच्छे रहे और वो एक आक्रामक खिलाड़ीहैं। ऐसा लगता हैं कि अपने शुरूआती करियर में ही उन्होंने सीनियर का रोल निभाना शुरू कर दिया था। यूथ फैक्टर होना जरुरी है। उन्हें आज इस तरह से खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि वो इस तरह से जाकर बाकी बल्लेबाजों की तरह खेलेंगे।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “जब किसी को कप्तान बनाते है तो ऐसा लगता हैं कि कोई उन्हें गाइड करता हैं लेकिन पंत को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपने फैसले खुद ले रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान के लिए उन्हें सपोर्ट किया। उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को देखा और फिर पंत का चुनाव किया।”

ऋषभ पंत ने आईपीएल में 96 मैच खेले है और 148.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2792 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 15 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button