
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल अपने पहले संस्करण से ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है। तमाम बातों और फिक्सिंग जैसे विवादों के बीच आईपीएल की लोकप्रियता सीजन दर सीजन बढ़ती जा रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण दुनिया भर के दिग्गज प्लेयर्स का इस लीग में खेलना तो है ही साथ ही फटाफट क्रिकेट तथा डेथ ओवर्स और रन चेज़ के दौरान होने वाले रोमांच ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
आईपीएल इतिहास में ऐसा कई बार देखा गया है जब टीमें रन चेज़ करने की कोशिश में रन बढ़ाते हुए लगातार अपने विकेट खो देतीं हैं और मैच उनके साथ से निकल जाता है। साथ ही ऐसा भी देखा गया है कि टीम द्वारा तेज गति से और आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया गया हो।
आज के इस लेख में, हम आईपीएल इतिहास की उन घटनाओं पर नज़र डालेंगे जब सबसे तेज गति से रन चेज़ किया गया था।
4.) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास के पिछले 14 वर्षों में कई बार करीबी मुकाबलों में आमने-सामने रहीं हैं। हालांकि साल 2018 में एकतरफा मुकाबला हुआ था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत हासिल की थी।
मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 88 रन ही बनाए थे। पंजाब की स्थिति यह थी कि, उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू सके थे। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 8.1 ओवर में दस विकेट से जीत दिला दी थी।
3.) पंजाब किंग्स:
आईपीएल 2017 के 36 वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आपने सामने थे। इस मैच के शुरू होने से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह मैच बेहद रोमांचक और हाइ स्कोरिंग होगा। हालांकि, इस मैच में जो हुआ वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे खराब मैचों में से एक था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम शुरुआत से ही बिखरी हुई नजर आ रही थी। ऐसा बिल्कुल नही लग रहा था कि कोई भी बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी करने की स्थिति में है। पंजाब किंग्स ने संदीप शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी के बल पर दिल्ली को महज 67 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने सिर्फ 7.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 68 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
2.) कोच्चि टस्कर्स केरला:
कोच्चि टस्कर्स केरला ने आईपीएल के सिर्फ एक ही सीजन में खेला है। यह सीजन था आईपीएल-2011, उस सीजन कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए एक लो स्कोरिंग मैच ने दर्शकों को काफी निराश किया था।
इंदौर में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नही रही और मध्यक्रम भी कुछ खास नही कर सका था। जिस कारण राजस्थान महज 97 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कोच्चि टस्कर्स ने सिर्फ 7.2 में 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था।
1.) मुंबई इंडियंस:
आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज़ इस टूर्नामेंट के शुरुआती संस्करण में ही देखने को मिल गया था। आईपीएल 2008 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने थीं। सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेल रही केकेआर इस मैच में कुछ खास नही कर सकी और पूरी टीम सिर्फ 67 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस पहले छह ओवर में लक्ष्य का पीछा करने वाली एकमात्र टीम है। मुंबई ने इस 68 रन के छोटे लक्ष्य को पावरप्ले में ही हासिल कर लिया था। यानि कि, मुंबई ने सनथ जयसूर्या की 17 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी की बदौलत सिर्फ 5.3 ओवर्स में ही इस मैच को जीत लिया था।