एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े महाकुंभ एशिया कप (Asic Cup) 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। पिछले कई दिनों से टीम इंडिया की एशिया कप स्क्वॉड का इंतजार था, जो आखिरकार सोमवार को घोषित हो गया।
चेतन शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। वहीं जसप्रीत बुमराह जैसा बड़ा नाम चोट के कारण एशिया कप में नहीं दिख पाऐगा।
एशिया कप 2022 के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई
Advertisement
भारतीय स्क्वाड को देखने के बाद सबके मन में टूर्नामेंट के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग XI जानने का सवाल है, जो हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
कुछ इस प्रकार हो सकती है एशिया कप 2022 के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग XI
ओपनिंग- केएल राहुल और रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से ओपनिंग कॉम्बिनेशन में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा था। लेकिन आखिरकार अब एशिया कप में एक संतुलित और मजबूत ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी। यहां पिछले कुछ समय से चोटिल रहे केएल राहुल की वापसी हो चुकी है। केएल राहुल की स्क्वॉड में वापसी के साथ ही उनका रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है।
भारत के लिए अब तक राहुल और रोहित की जोड़ी का सलामी जोड़ी के रूप में शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे में भारत के लिए ये ओपनिंग पेयर काफी मजबूत रहेगा।
एशिया कप 2022 के लिए मध्यक्रम- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की मजबूती का सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ समय से दूर थे, जिसके बाद वो यहां वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते नजर आएंगे। कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजदूगी बहुत ही खास होती है।
इसके अलावा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी होंगे। दोनों ही बल्लेबाज बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं, जिससे भारत का मिडिल ऑर्डर काफी बढ़िया दिख रहा है।
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा
किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी खास संतुलन प्रदान करते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के लिए एशिया कप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा करेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देने के अलावा ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी में भी अपने हाथ अजमाएंगे।
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे। भुवनेश्वर कुमार का साथ इस दौरान अर्शदीप सिंह दे सकते हैं। दोनों ही बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी को युजवेन्द्र चहल और आर अश्विन निभाएंगे। ऐसे में भारत के लिए ये 4 बेहतरीन गेंदबाज खेलते नजर आएंगे। इन तमाम खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है।