पाकिस्तान क्रिकेट इस समय बहुत गहरे संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद लगा कि टीम अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को हराकर वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कमजोर जिम्बाब्वे ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को एक रन से मात देकर मेगा इवेंट में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया।
भारत और पाकिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। उनके लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान को अगर सेमीफइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपने अगले तीन मैचों में जीत का स्वाद चखना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
सेमीफाइनल में अभी भी पहुंच सकती हैं पाकिस्तान
हालांकि, पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने शेष तीन मैच जीतने होंगे। वहीं भारत को टॉप पर बने रहने के लिए अपने शेष तीनों मैचों में विपक्षी टीम को मात देनी पड़ेगी। वहीं जिम्बाब्वे को बांग्लादेश या नीदरलैंड से हारना होगा।
जिम्बाब्वे से हार के बाद निराश बाबर आजम ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो (अभी क्वालीफाई करना) मुश्किल है, लेकिन हमारे पास दो दिन हैं और हम साथ बैठकर इस पर बातचीत करेंगे।” उनके इस तरह के बयान देने पर ट्विटर पर जमकर रिएक्शन आ रहे है। उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:
To be honest they should already book the tickets for Hinduabad Ondia
— Em!N€nt $oC!@li$t (@NosaneEmi) October 28, 2022
Advertisement
India losing to south africa and pakistan out🤲
— sword$man (@backwardpoint_) October 28, 2022
Advertisement
He is honest..#IStandWithNawaz
— 𝑴𝒂𝒅𝒎𝒐𝒏𝒔𝒕𝒆𝒓(🇳🇱) (@imadhav108) October 28, 2022
Advertisement
@babarazam258 bhai aapke liye tkt
Ye singapore ke liye h baaki ka transit changi mai milega pic.twitter.com/DGyAwJLZy7
Advertisement— SM Tweets || BLESSING MUZARBANI STAN (@SMTweets5) October 28, 2022
He is used to it though. He captained Karachi Kings in PSL, and his team lost 9 out of 10 matches in last season.
Advertisement— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 28, 2022
Imran Khan after yesterday match- pic.twitter.com/faQWNy9vj0
Advertisement— GP SINGH SENGAR (@gpsengar) October 28, 2022
Babar be like pic.twitter.com/LTlnET2EzJ
Advertisement— rahune popa (@KRISH08836449) October 28, 2022
Advertisement— Rohit (@rohit_0718) October 28, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंद में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और शादाब खान ने 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट हारिस रउफ को मिला।
पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने बनाये सबसे ज्यादा रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(38) रन शान मसूद ने बनाये। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर सिकंदर रजा ने लिए।