CricketNews

क्या ऋषभ पंत दाएं हाथ से कर सकते है बल्लेबाजी?, देखें वीडियो

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर से तारीफें बटोरी है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाया था। उनके इसी शतक की वजह से भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में नाकाम रहे था।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तीसरे वनडे मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा रहे जिसमें पंत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज है। हालांकि यह वीडियो रिवर्सेबल किया गया है। सौरभ नाम के एक यूजर ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, “क्या होगा अगर ऋषभ पंत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करें !!”

यहाँ देखें वह वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में ऋषभ ने 113 गेंद में नाबद 125 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। पंत ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे।

Advertisement

संजय मांजरेकर ने भी की ऋषभ पंत की तारीफ

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने जो जिम्मेदारी दिखाई है मांजरेकर ने उसकी तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि बिना जिम्मेदारी के टेस्ट क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करना नामुमकिन है। वो मैच विनर खिलाड़ी है और अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।

स्पोर्ट्स 18 को दिए इंटरव्यू में संजय मांजारेकर ने कहा, “वह हमेशा जिम्मेदार होते हैं। जिम्मेदारी के हिसाब से, मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का रिकॉर्ड है, उस वजह से वो शानदार है। आप इस तरह की पारियां नहीं खेल सकते अगर आप स्वभाव से जिम्मेदार नहीं हैं और गेम अपने नाम करना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इस वनडे में (तीसरे) भी वह जिम्मेदार खिलाड़ी थे, वे शांत स्वभाव के थे। मैं ऋषभ पंत को देखकर बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि हमारे इस देश में हम हर पीढ़ी में इस तरह के बल्लेबाज प्रोड्यूस करते रहते हैं।”

Advertisement

Related Articles

Back to top button