भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर से तारीफें बटोरी है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाया था। उनके इसी शतक की वजह से भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में नाकाम रहे था।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तीसरे वनडे मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा रहे जिसमें पंत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज है। हालांकि यह वीडियो रिवर्सेबल किया गया है। सौरभ नाम के एक यूजर ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, “क्या होगा अगर ऋषभ पंत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करें !!”
यहाँ देखें वह वीडियो
What if Rishabh Pant bats right handed !! pic.twitter.com/zqlrIKD3a6
Advertisement— Sourabh (@1handed6_) July 20, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में ऋषभ ने 113 गेंद में नाबद 125 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। पंत ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे।
संजय मांजरेकर ने भी की ऋषभ पंत की तारीफ
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने जो जिम्मेदारी दिखाई है मांजरेकर ने उसकी तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि बिना जिम्मेदारी के टेस्ट क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करना नामुमकिन है। वो मैच विनर खिलाड़ी है और अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।
स्पोर्ट्स 18 को दिए इंटरव्यू में संजय मांजारेकर ने कहा, “वह हमेशा जिम्मेदार होते हैं। जिम्मेदारी के हिसाब से, मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का रिकॉर्ड है, उस वजह से वो शानदार है। आप इस तरह की पारियां नहीं खेल सकते अगर आप स्वभाव से जिम्मेदार नहीं हैं और गेम अपने नाम करना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस वनडे में (तीसरे) भी वह जिम्मेदार खिलाड़ी थे, वे शांत स्वभाव के थे। मैं ऋषभ पंत को देखकर बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि हमारे इस देश में हम हर पीढ़ी में इस तरह के बल्लेबाज प्रोड्यूस करते रहते हैं।”