CricketFeature

3 इंटरनेशनल टीम के कप्तान जिन्हें यूएई टी20 लीग के लिए किया गया साइन

यूएई टी20 लीग या इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले एडिशन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ी चुने है। चूंकि सीएसए टी20 लीग के भी उसी समय के आसपास होने की संभावना है, इसलिए दोनों प्रतियोगिताओं में टॉप विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की होड़ मची हुई थी।

Advertisement

दोनों टूर्नामेंटों में वास्तव में कुछ टी20 के महारथी खेलेंगे। यूएई टी20 लीग के लिए कुछ मौजूदा इंटरनेशनल टीम के कप्तान खेलते हुए दिखाई देंगे। लीग के लिए ऐसे क्रिकेटरों का होना बहुत बड़ी बात है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन इंटरनेशनल टीम के कप्तानों के बारे में बताएंगे जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात टी20 लीग के लिए साइन किया गया है।

1) निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- एमआई अमीरात

वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) यूएई टी20 लीग में एमआई अमीरात के लिए खेलेंगे। वह कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के साथ इस टीम को रिप्रेजेंट करते हुए दिखाई देंगे। कुछ महीने पहले पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद पूरन को कप्तान बनाया गया।
हालांकि वह बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। यह देखते हुए कि वह अभी भी युवा है, टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन कर सकता हैं।

Advertisement

पूरन ने अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 7 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला पाया है। इसके अलावा पूरन ने अभी तक 17 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी का जिम्मा संभाला है जिसमें से उन्हें मात्र 4 में जीत और 13 में हार मिली है।

2) मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- शारजाह वारियर्स

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ( Mohammad Nabi) इंटरनेशनल टीम के कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने यूएई टी20 लीग के लिए साइन किया गया है। वो इस समय अफगानिस्तान के टी20 इंटरनेशनल में कप्तान है। ऑलराउंडर यूएई लीग के पहले एडिशन में शारजाह वारियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

मोईन अली के भी टीम में होने से नबी को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिल सकती हैं। नबी ने अभी तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 14 में टीम को जीत मिली है और 13 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। नबी ने इसके अलावा 28 वनडे मैचों में भी टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 13 में जीत और 15 में हार मिली है।

Advertisement

3) दासुन शनाका (श्रीलंका)- दुबई कैपिटल्स

कप्तानी विभाग की बात करें तो श्रीलंका की राह काफी खराब रही है। हालांकि, दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के कप्तान बनने के बाद चीजें सामान्य हो गई हैं। दरअसल, टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दुबई कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए बहुत कम विकल्प हैं। इसलिए, यह संभावना है कि श्रीलंकाई कप्तान को बड़े मंच पर एक कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा।

दासुन शनाका ने अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 12 में जीत का स्वाद चखने को मिला है और 15 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 14 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 8 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button