CricketFeature

1970 और 1980 के दशक में खेलने वाले खिलाड़ियों की ड्रीम आईपीएल XI

Dream IPL XI from players that played in 1970s and 1980s

20222 में आईपीएल (IPL) का 15वां संस्करण खेला जा रहा है। 1970 और 80 के दशक में कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करते थे, जो टी20 क्रिकेट और विशेष रूप से आईपीएल खेलते तो उनका इस टूर्नामेंट में खूब बोलबाला रहता। और उनकी आईपीएल XI भी शानदार होती।

Advertisement

टी20 क्रिकेट की शुरूआत देर से होने के चलते कई 1970 और 1980 के दशक में खेल चुके कई खिलाड़ी टी20 क्रिकेट या यूँ कहें कि आईपीएल में कभी हिस्सा नहीं ले सके। लेकिन उस समय कई विस्फोटक बल्लेबाज, बेहतरीन ऑलराउंडर और कुछ शानदार गेंदबाजों का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा रहता था, जो आज भी महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।

यदि 1970 और 1980 के दशक के कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलता तो वो इस लीग में खूब नाम कमा सकते हैं। नीचे हम उन्हीं कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मिलाकर ड्रीम आईपीएल XI बनाने जा रहे हैं।

Advertisement

कुछ इस तरह होती 1970 और 1980 में खेलने वाले खिलाड़ियों की ड्रीम आईपीएल XI

सलामी बल्लेबाज – कृष्णमाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत अपने समय के सबसे आक्रामकक सलामी बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। उस समय के क्रिकेट फैंस उनकी इस तरह की बल्लेबाजी को खूब पसंद करते थे। यदि उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिलता तो वे निश्चित ही बल्लेबाजी में काफी बेहतर कर सकते थे।

इसके अलावा, रवि शास्त्री भी आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए जाने जाते थे, यदि उनके सामने कोई कमजोर गेंद आती थी तो वे कभी भी गेंद पर बड़ा प्रहार करने से नहीं चुंकते थे। वे भी आईपीएल में काफी सफलता प्राप्त करते।

मध्यक्रम बल्लेबाज – सर विवियन रिचर्ड्स, एलन बॉर्डर और मोहम्मद अजहरुद्दीन

वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते थे, जो टी20 क्रिकेट में काफी सफलता प्राप्त करते। वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 90.2 रहा है, जो उस दौर में बेहतरीन माना जाता था।

Advertisement

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले एलन बॉर्डर भी बेहतरीन बल्लेबाजी और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी कर सकते थे। बॉर्डर के नाम 273 वनडे मैचों में 71.43 की औसत से 6524 रन दर्ज हैं।

इतना ही नहीं, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अपने समय में कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, जो मध्यक्रम में गेम को अच्छी तरह से चला सकते थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 9378 रन दर्ज हैं।

विकेटकीपर- फारूख इंजीनियर को भी हमने अपनी आईपीएल XI में चुना है 

फारूख इंजीनियर उस समय भारत के सबसे आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जिन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 137.35 की स्ट्राइक रेट से 2611 रन बनाए हैं।

Advertisement

अब आप खुद ही और सोच सकते हैं कि, जब उस समय टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इतना अधिक था तो वह आज के समय में किस प्रकार से बल्लेबाजी कर सकता था।

ऑलराउंडर – कपिल देव (कप्तान) और सर रिचर्ड हेडली आईपीएल में बेतरीन ऑलराउंडर साबित होते 

भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 95.07 है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 3.72 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 253 विकेट भी चटकाए हैं। इस तरह वह बतौर ऑलराउंडर उपयोगी बेहतरीन साबित होते और उनकी कप्तानी भी असरदार रहती।

न्यूजीलैंड के पूर्व फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली अपने समय में एक अच्छे आलराउंडर माने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 75.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1751 रन बनाए और 3.34 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 158 विकेट भी हासिल किए।

Advertisement

गेंदबाज – माइकल होल्डिंग, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग यदि आईपीएल का हिस्सा होते तो वे बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसते। उन्होंने अपने वनडे करियर में 102 मैच खेलते हुए 3.33 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 21.37 की औसत से 142 विकेट चटकाए थे।

इरापल्ली प्रसन्ना अपने समय में भारत के बेहतरीन स्पिनर हुआ करते थे। उनके नाम 49 टेस्ट मैचों में 30.38 की औसत से 189 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 2.54 की रही।

इसके अलावा, पूर्व भारतीय लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर भी अपने समय में काफी अच्छे गेंदबाज हुआ करते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 58 मैचों में 29.75 की औसत से 242 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button