IPLNews

हर्षल पटेल की बहन का हुआ निधन, आईपीएल छोड़ लौटना पड़ा घर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज हैं हर्षल पटेल

आईपीएल के 15वें सीजन का 18वां मैच मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई  को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। आरसीबी की इस जीत में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, युवा बल्लेबाज अनुज रावत और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement

गौरतलब है कि, कल शाम के मैच में बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की दमदार बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अर्धशतक लगाई।

आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। आरसीबी के युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने नाबाद 66 रन की पारी खेली जबकि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

हर्षल पटेल की बहन का हुआ निधन

मैच के दौरान बैंगलोर के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल को एक दुख:द खबर मिली। दरअसल, उनकी बहन जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी उनका निधन हो गया।

जब शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के दूसरे मैच में बैगलोर और मुंबई की टीम के मैच खेला जा रहा था तभी इस मैच के दौरान ही यह खबर आयी कि बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल की बहन का निधन हो गया है।

इस दुख की घड़ी में टीम के सभी खिलाड़ी हर्षल के साथ नजर आएं और मैनेजमेंट ने तुरंत ही उनके घर जाने का बंदोबस्त दिया। हर्षल ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं और 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement

हर्षल ने भारत के लिए अब तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। मालूम हो कि हर्षल ने पिछले साल ही भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था। बता दें कि मैच में मुंबई की बल्लेबाजी औसत रही, सूर्यकुमार के अलावा दूसरा मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल पाया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button